CM मोहन यादव का ऐलान- 14 अप्रैल को सरकार शुरू करेगी खास योजना, लाखों पशुपालकों को होगा सीधा फायदा

मध्य प्रदेश सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक नई योजना शुरू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य दूध उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आमदनी में इजाफा करना है. इसके तहत बड़ी गोशालाएं भी बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में "कामधेनु गोशाला" की नींव भी रखी.

दूध उत्पादन में होगी बढ़ोतरी. Image Credit: @tv9

मध्य प्रदेश में पशुपालन करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार खास योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा. सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों का सीधा फायदा होगा. इससे किसान अधिक से अधिक कमाई कर पाएंगे.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को खुद कहा कि राज्य सरकार 14 अप्रैल को एक नई योजना शुरू करेगी, जिसका नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा. यह योजना दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए लाई जा रही है. इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को दूध उत्पादन में देश का नंबर एक राज्य बनाना है.

दूध उत्पादन में एमपी की हिस्सेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी देश के कुल दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी करीब 9 फीसदी है. सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 20 फीसदी करना है, जिसके लिए पशुधन संरक्षण पर जोर दिया जाएगा. इसी उद्देश्य से 14 अप्रैल, डॉ. अंबेडकर की जयंती पर एक नई योजना शुरू की जाएगी. इस योजना से न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि राज्य के किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. मध्य प्रदेश इस समय देश में दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- IIT की स्टडी में बड़ा खुलासा, ओजोन प्रदूषण से फसलों को भारी नुकसान; गेहूं की पैदावार में 20 फीसदी तक आ सकती है गिरावाट

बड़े शहरों में बनाई जाएंगी गौशालाएं

उन्होंने यह भी बताया कि बड़े शहरों में 10,000 से ज्यादा गायों को रखने की क्षमता वाले गोशालाएं बनाई जा रही हैं, खासकर बीमार और आवारा गायों के लिए. सीएम यादव ने डॉ. अंबेडकर के जन्मस्थान महू के पास आशापुरा गांव में इंदौर नगर निगम की “कामधेनु गोशाला” की नींव रखी. यह गोशाला 25 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी और इसमें 10,000 से ज्यादा गायों को रखने की क्षमता होगी. हनुमान जयंती के मौके पर, यादव ने इंदौर के पितृ पर्वत में भी पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने सिंचाई के लिए नई योजना को दी मंजूरी, खर्च होंगे 1,600 करोड़ रुपये