प्याज निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क हटा, किसानों को मिली बड़ी राहत, आगे कैसी होगी कीमतें?

सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से प्याज के निर्यात पर लगे 20 फीसदी शुल्क को हटाने का फैसला किया है, जिससे 1.5 साल बाद प्याज एक्सपोर्ट पर सभी तरह के प्रतिबंध हट गए हैं. यह फैसला महाराष्ट्र के प्याज किसानों के लंबे आंदोलन के बाद आया है, जो निर्यात शुल्क हटाने की मांग कर रहे थे. इसका प्याज की कीमतों पर क्या असर पड़ सकता है?

प्याज के एक्सपोर्ट पर सभी तरह के प्रतिबंध खत्म Image Credit: Money9live/Canva

Onion Export: सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से प्याज के निर्यात पर लगे 20% शुल्क को हटा दिया है, जिससे 1.5 साल बाद प्याज जैसे जरूरी सामान के एक्सपोर्ट पर सभी तरह के बैन को खत्म कर दिया गया है. यह फैसला महाराष्ट्र के प्याज किसानों के लंबे आंदोलन और मांगों के बाद आया है, जो निर्यात शुल्क हटाने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे. दरअसल प्याज के एक्सपोर्ट को रोकने के लिए सरकार ने एक नहीं कई तरह के कदम उठाए थे.

प्याज एक्सपोर्ट लगे थे ये सारे प्रतिबंध

अक्टूबर 2023 में प्याज के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई थी , न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) लगाया और फिर 8 दिसंबर 2023 से 3 मई 2024 तक पूरे पांच महीने एक्सपोर्ट पर पूरी तरह से बैन लगाया गया था. अब जिस ड्यूटी को खत्म किया गया है उसे 13 सितंबर 2024 से लागू किया गया था.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा कि, “देश को अगस्त 2023 से घरेलू उत्पादन में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च कीमतों की दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में उत्पादन और कीमतों में सुधार राहत लेकर आया है.”

महाराष्ट्र के किसानों का विरोध

महाराष्ट्र के प्याज किसान पिछले एक महीने से 20% निर्यात शुल्क हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार को एक लेटर लिखकर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग की थी.

ET की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों ने बताया कि एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने में हुई देरी की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि इससे प्याज की कीमतें दबाव में आ गई थीं.

कितना एक्सपोर्ट हुआ प्याज?

सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, “एक्सपोर्ट पर लगे कई बैन के बावजूद, वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल प्याज निर्यात 17.17 लाख टन रहा, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11.65 लाख टन का निर्यात हुआ.”

यह भी पढ़ें: गांठ बनते समय प्याज के खेत में पोटाश के साथ डाले ये खाद, बड़े आकार के होंगे प्याज

कीमतों में गिरावट

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि भले ही मंडी में कीमतें पिछले साल की तुलना में ज्यादा हैं, लेकिन अखिल भारतीय वेटेड एवरेज मॉडल कीमतों में 39% की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में 10% की गिरावट आई है, महाराष्ट्र के लासलगांव और पिंपलगांव की मंडियों में आवक बढ़ी है, जिससे कीमतें नीचे आई हैं. 21 मार्च 2025 को लासलगांव में प्याज की कीमत 1330 रुपये प्रति क्विंटल और पिंपलगांव में 1325 रुपये प्रति क्विंटल रही.

मंत्रालय के अनुसार, “इस साल रबी सीजन में 227 लाख मीट्रिक टन (LMT) प्याज का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल के 192 LMT की तुलना में 18% अधिक है. अधिक उत्पादन से आने वाले महीनों में कीमतों में और स्थिरता आने की संभावना है.”