Onion price fall: अचानक 50 फीसदी सस्ता हुआ प्याज, जानें अब कितनी हुई कीमत

पिछले कई महीनों से प्याज की कीमतें हाई पर बनी हुई थीं. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया था. लेकिन अब प्याज की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मार्केट में आवक बढ़ने पर प्याज और सस्ता होगा.

प्याज की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है.

प्याज की बढ़ती कीमत से आम जनता को काफी हद तक राहत मिली है. पिछले एक हफ्ते के अंदर प्याज के रेट में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है. इससे होलसेल मार्केट में प्याज का रेट 45 से 50 रुपये प्रति किलो से घटकर 20 से 25 रुपये प्रति किलो हो गया है. खास बात यह है कि इसका असर रिटेल मार्केट में भी पड़ा है. इसके चलते अब प्याज की खुदरा कीमतें भी सस्ती हो गई हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे प्याज की नई फसल की आवक मंडियों में बढ़ेगी, वैसे-वैसे कीमतों में और गिरावट आएगी.

सब्जी व्यापारियों ने कहा कि बाजार में और अधिक ताजा स्टॉक आने पर कीमतों में और गिरावट आएगी. मुंबई महानगर क्षेत्र को आपूर्ति करने वाले वाशी एपीएमसी (कृषि उपज बाजार समिति) बाजार में थोक कीमतें पिछले सप्ताह 45 से 50 रुपये प्रति किलो से घटकर शुक्रवार को 20 से 25 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं. व्यापारियों ने कहा कि खुदरा बाजार में कीमतें 80 से 90 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 से 70 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं.

एपीएमसी बाजार में प्याज के थोक व्यापारी अशोक कार्पे ने कहा कि इस सर्दी में नई फसल बहुत अच्छी है. यह मुख्य रूप से अहमदनगर, नासिक, संगमनेर और पुणे से बड़ी मात्रा में बाजार में पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार अभी भी निर्यात शुल्क लगा रही है, इसलिए आपूर्ति भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- अब फसलों को बर्बाद नहीं कर पाएंगे पशु, इस सरकारी योजना से मिलेगी सुरक्षा, तुरंत करें आवेदन

प्याज का निर्यात करना अभी भी संभव नहीं

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, व्यापारी ने कहा कि शुल्क 40 फीसदी से घटकर 20 हो गया है, लेकिन प्याज का निर्यात करना अभी भी संभव नहीं है. क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज़्यादा है. इसके अलावा, श्रीलंका ने प्याज पर कर माफ कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हमारा प्याज महंगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड ने गुजरात से बड़ी मात्रा में प्याज मंगवाया और उन्हें सिर्फ 12 से 15 प्रति किलो पर बेचा. इसने भी कीमत को नीचे लाने में भूमिका निभाई है.

कीमतों में अभी और आएगी गिरावट

कार्पे ने कहा कि आने वाले दिनों में ज़्यादा स्टॉक आने पर प्याज की कीमतें और गिरकर 15 से 18 प्रति किलो पर आ जाएंगी. अगर निर्यात शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है, तो कीमतें 20 रुपये प्रति किलो के आसपास स्थिर हो जाएंगी. मार्केट में सप्लाई बढ़ने से खुदरा बाज़ार में भी प्याज की कीमतों में तेज़ी से गिरावट आई है, हालांकि थोक कीमतों जितनी नहीं.

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

वाशी में सब्जी विक्रेता राजेश यादव ने कहा कि हम कुछ दिन पहले 90 रुपये प्रति किलो के मुकाबले अब 60 से 70 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रहे हैं, क्योंकि अब ताजा स्टॉक की अच्छी आपूर्ति है. नए प्याज की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, इसलिए खुदरा कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: क्या पीएम किसान की राशि में होने वाली है बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा अपडेट