इस दिन से प्याज की कीमतों में शुरू हो सकती है गिरावट, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत

कहा जा रहा है कि 730 टन प्याज की एक और रेक गुरुवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. इससे मार्केट में प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें कम होंगी. अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में प्याज की कीमतों में तेजी देखी गई, क्योंकि छठ पूजा के कारण मजदूर छुट्टी पर थे और मंडियों में सामान्य कारोबार नहीं हो रहा था.

प्याज की कीमत में जल्द आएगी गिरावट. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Firdous Nazir /Eyepix Group/Future Publishing via Getty Images

प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आने वाले हफ्तों में प्याज की कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है. उनके मुताबिक, मार्केट में खरीफ प्याज की नई फसल की आवक शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में खरीफ प्याज की आवक में और तेजी आएगी. इससे कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद बढ़ रही है. हालांकि, अभी प्याज का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 54 रुपये प्रति किलो है.

बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्याज की औसत कीमत 51.36 रुपये किलो है. जबकि बिहार में यह 56.11 रुपये किलो बीक रहा है. इसी तरह मध्य प्रदेश में प्याज का औसत रेट 49.18 रुपये और राजस्थान में 47.57 रुपये प्रति किलो है. हालांकि, सरकार पहले से ही आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में बफर स्टॉक से 35 रुपये किलो प्याज बेच रही है.

ट्रेन से हो रही है प्याज की सप्लाई

मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, बफर स्टॉक प्याज को पहली बार ट्रैन के माध्यम से उपभोक्ता केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है और इससे आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल रही है. अधिकारी ने कहा कि जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता और कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, तब तक हम बफर प्याज की ट्रेन से ढुलाई जारी रखेंगे. पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी को ट्रेन के जरिए करीब 4,850 टन प्याज की आपूर्ति की गई है. खास बात यह है कि दिल्ली में ट्रेन से अधिकतम 3,170 टन प्याज पहुंचाया जाएगा. हालांकि, 1,600 टन प्याज लेकर पहली ट्रेन राजधानी में पहले ही आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- नासिक की लासलगांव मंडी में 5851 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, जानें क्यों बढ़ रही हैं खुदरा कीमतें

दिल्ली में 730 टन प्याज की होगी आवक

अधिकारी ने कहा कि सहकारी संस्था नैफेड द्वारा 730 टन की एक और रेक गुरुवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इससे मार्केट में प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें कम होंगी. अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में प्याज की कीमतों में तेजी देखी गई, क्योंकि छठ पूजा के कारण मजदूर छुट्टी पर थे और मंडियों में सामान्य कारोबार नहीं हो रहा था. हालांकि, अब इसमें सुधार होने लगा है. सूत्रों ने कहा कि खरीफ प्याज की फसल अब बाजार में आने लगी है और कीमतों में कमी आने लगी है. साथ ही, इस बार खरीफ फसल की बुवाई का रकबा बढ़ा है, जिससे उत्पादन भी अधिक होगा.

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार गन्ने की कीमत में कर सकती है 10 रुपये की बढ़ोतरी, इस दिन होगा नए रेट का ऐलान