आम लोगों को मिली बड़ी राहत, सरकारी सब्सिडी से कम हुई प्याज की कीमतें

दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमत एक सप्ताह में 60 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमशः 61 रुपये प्रति किलोग्राम और 65 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 56 रुपये प्रति किलोग्राम और 58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

स्विगी इस्टामार्ट ने प्याज को लेकर शुरु किया फ्लैश सेल Image Credit: Firdous Nazir /Eyepix Group/Future Publishing via Getty Images

सरकार का फैसला आखिरकार रंग लाने लगा है. पिछले सप्ताह सरकार ने रिटेल इंटरवेंशन के जरिए सब्सिडी दर पर प्रमुख सब्जियों की बिक्री शुरू की थी. अब इसका असर दिखने लगा है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में खुदरा प्याज की कीमतों में 8-10% की गिरावट आई है. अधिकारियों ने कहा कि आने वाले महीनों में प्याज की कीमतों में वृद्धि की संभावना नहीं है, क्योंकि खरीफ फसल की बुवाई अधिक हुई है और सरकार ने 5 सितंबर से अपने स्टॉक से खुदरा दुकानों के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली दर पर प्याज बेचने का फैसला किया है.

आगे भी कीमतों में कमी की संभावना है क्योंकि 9 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक 0.36 मिलियन हेक्टेयर (एमएच) खरीफ प्याज की बुवाई हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 0.22 एमएच की बुवाई हुई थी. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि बढ़ी हुई खुदरा और थोक बिक्री रणनीति के साथ-साथ प्याज के 0.47 मिलियन टन (एमटी) के उपलब्ध बफर स्टॉक और पिछले वर्ष की तुलना में खरीफ बुवाई क्षेत्र में वृद्धि के कारण आने वाले महीनों में प्याज की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी.

कितना कम हुआ दाम

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमत एक सप्ताह में 60 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमशः 61 रुपये प्रति किलोग्राम और 65 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 56 रुपये प्रति किलोग्राम और 58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में खरीफ की फसल का प्याज बाजार में आना शुरू हो गया है, जबकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से नई फसल अगले महीने के मध्य तक बाजार में आने की संभावना है.