अब प्याज की नहीं होगी बर्बादी, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सरकार दे रही 75 फीसदी सब्सिडी; यहां करें अप्लाई

प्याज एक नकदी फसल है. इसे ज्यादा समय तक खुली जगह पर स्टोर नहीं किया जा सकता है. इससे प्याज सड़ने लगता है. इसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब राज्य सरकार कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है.

कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर सब्सिडी. Image Credit: @tv9

Pyaj bhandaran yojana: बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर किसान धान-गेहूं के साथ-साथ बागवानी फसलों की भी बड़े स्तर पर खेती कर रहे हैं. खास कर प्याज की खेती के प्रति किसानों का रूझान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लेकिन राज्य में कोल्ड स्टोरेज की उचित सुविधा नहीं होने के चलते किसान अपनी फसल को लंबे समय तक प्रिजर्व नहीं कर पा रहे हैं. इससे फसल की बर्बाद हो रही है और किसानों को उतना फायदा भी नहीं हो पा रहा है. लेकिन प्याज उगाने वाले किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब उनके पास खुद का कोल्ड स्टोरेज होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.

उद्यान निदेशाल कृषि विभाग की ओर से ‘प्याज भंडारण योजना’ के तहत राज्य में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. दरअसल, राज्य सरकार का मानना है कि कोल्ड स्टोरेज के अभाव के किसान लंबे समय तक प्याज को सुरक्षित भंडारण नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में प्याज के सड़ने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए वे औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हैं. इससे उनकी कमाई भी प्रभावित हो रही है. यही वजह है कि सरकार ने ‘प्याज भंडारण योजना’ के तहत कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- कैसे होती है गुलाब की खेती, जानें मिट्टी से लेकर मौसम का हाल और कमाई का मीटर

75 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार ने ‘प्याज भंडारण योजना’ के तहत कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर लागत की 75 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया है. सरकार को उम्मीद है कि इस योजना को जमीन पर लागू होने से प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज की संख्या में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में किसान लंबे समय तक प्याज को स्टोर कर पाएंगे. इससे प्याज का नुकासन भी कम होगा और उनकी कमाई में बढ़ोतरी भी होगी. अगर किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

इन जिले के किसानों को मिलेगा लाभ

खास बात यह है कि इस योजना का लाभ केवल 23 जिले के किसान ही उठा सकते हैं. इन जिलों में भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, समस्तीपुर एवं वैशाली शामिल है. कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 50 टन है. वहीं, सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के निर्माण लिए 6 लाख रुपये की लागत तय की है. इसके ऊपर 75 फीसदी का अनुदान मिलेगा. यानी किसानों को 4.5 लाख रुपये फ्री में सब्सिडी के रूप में मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- e-NAM प्लेटफॉर्म पर बेसन, आटा , ड्रैगन फ्रूट और सिंघाड़ा की होगी बिक्री, 10 कमोडिटी हुईं शामिल

सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन

  • योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइ https://horticulture.bihar.gov.in/ जाएं.
  • होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • होम पेज पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद प्याज भंडारण पर सब्सिडी के लिए अप्लाई करें.
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • सभी डिटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • अंत में आपका आवेदन सक्सेसफुली जमा हो जाएगा.