पाकिस्तान हुआ बेनकाब, जनता को खुश करने के लिए बासमती चावल पर फैला रहा था झूठ; जानें पूरा मामला

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वह बासमती चावल के ऊपर झूठ फैला रहा है. लेकिन भारत ने उसका झूठ बेनकाब कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को पता है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बासमती चावल को जीआई उत्पाद के रूप में मान्यता नहीं मिलेगी.

पाकिस्तान का पकड़ा गया झूठ. Image Credit: @tv9

Basmati GI Tag: बासमती चावल के लिए जीआई टैग की लड़ाई में पाकिस्तान बेनकाब हो गया है. भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान झूठ फैला रहा है कि उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बासमती चावल के लिए मान्यता मिल गई है. उन्होंने कहा कि यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है. अधिकारियों ने पाकिस्तान पर अपनी आंतरिक समस्याओं के कारण झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया, ताकि वह अपनी जनता को खुश कर सके.

दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही बासमती चावल के लिए जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग का दावा कर रहे हैं. लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पाकिस्तान को यह टैग नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया गया है और भारत का मामला अभी भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की अदालत में लंबित है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, सस्ता होने लगा गेहूं; जानें आगे की तैयारी

पाकिस्तान को है पता

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को पता है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बासमती चावल को जीआई उत्पाद के रूप में मान्यता नहीं मिलेगी, क्योंकि उनके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) कार्यालयों ने पहले ही भारत के आवेदन पर फैसला सुना दिया है. एक उद्योग सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान को यह अंदाजा हो सकता है कि आईपी कार्यालयों द्वारा उसके फेवर में फैसला नहीं सुनाया जा सकता है. इसलिए वह अपनी जनता को खुश करने के लिए झूठी खबरें फैला रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों में होगी अंजीर, स्ट्रॉबेरी और नारियल की खेती, मिल रही बंपर सब्सिडी; ऐसे करें अप्लाई

क्या है पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि यूरोपीय आयोग (EC) भी जल्द ही इसी तरह के आवेदनों में पाकिस्तान का पक्ष ले सकता है. जबकि, असल में दोनों देशों की ओर से बासमती टैग हासिल करने के लिए आवेदन लंबित हैं. भारतीय आवेदन के अनुसार, बासमती एक विशेष लंबे दाने वाला सुगंधित चावल है जो भारतीय उपमहाद्वीप के एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में उगाया और उत्पादित किया जाता है. इसमें कहा गया है कि यह क्षेत्र उत्तरी भारत का हिस्सा है, जो हिमालय की तलहटी के नीचे गंगा के मैदान का हिस्सा है.

12 फरवरी को फैलाई अफवाह

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया ने 12 फरवरी को यह खबर फैलाई थी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के बासमती चावल के स्वामित्व दावों को खारिज कर दिया है और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बासमती चावल के स्वामित्व दावों को जीत लिया है. लेकिन भारत सरकार ने इन खबरों को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया है.