25 हजार रुपये में शुरू करें मोती की खेती, एक साल में होगी 5 गुना अधिक कमाई
अगर किसान चाहें, तो महज 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर मोती की खेती शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को 500 स्क्वायर फीट एरिया में तालाब या टैंक बनवाना होगा.
नई-नई तकनीकों के आने से खेती-किसानी में भी काफी बदलाव आ गया है. इसके चलते किसान गेहूं-चावल जैसी पारंपरिक फसलों से दूरी बना रहे हैं. अब किसान वैज्ञानिक तरीके से नई-नई फसलों की खेती कर रहे हैं. इससे किसानों को कम मेहनत और कम लागत में बंपर कमाई हो रही है. लेकिन आज हम मोती की खेती के बारे में बात करेंगे. अभी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान बड़े स्तर पर मोती की खेती कर रहे हैं. खास बात यह है कि मोती की खेती को राज्य सरकारें भी बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए किसानों को समय-समय पर सब्सिडी दी जा रही है.
कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि मोती की खेती काफी लाभकारी है. क्योंकि मोती की मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब है. इससे कई तरह के कीमती आभूषण बनाए जाते हैं. अगर किसान चाहें, तो महज 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को 500 स्क्वायर फीट एरिया में तालाब या टैंक बनवाना होगा. इसके बाद उसमें पानी भर दें. खास बात यह है कि सीपों को बड़े तालाब में डालने के लिए 10 दिनों के लिए पहले घर पर ही छोटे टैंक में छोड़ दें. इससे सीप बाहरी वातावरण के अनुकूल ढल जाते हैं. फिर सीप को सर्जरी करके उनमें न्यूक्लीयस डालकर तीन दिन एंटीबॉडी में रखा जाता है. इसके बाद सभी सीपों को बड़े तालाब में डाल दें.
ये भी पढ़ें- गेहूं के खेत में तना छेदक कीट का हमला, फसल को बचाने के लिए तुरंत करें ये उपाय
इतने रुपये की होगी कमाई
बड़े तालाब में सीपों को करीब 12 से 13 महीने तक रखा जाता है. इसके बाद किसान मोती को मार्केट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर किसान 500 सीपों से खेती शुरू करते हैं, तो उन्हें शुरुआत में 25 से 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे. अभी मार्केट में क्वालिटी के आधार पर एक मोती का भाव 250 से 400 रुपये है. अगर किसान 300 रुपये के हिसाब से भी 500 मोती बेचते हैं, तो उन्हें डेढ़ लाख रुपये की कमाई होगी. अगर लागत निकाल दें, तो एक लाख 25 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा होगा.
किसान यहां से लें ट्रेनिंग
खास बात यह है कि मोती से खेती शुरू करने से पहले ट्रेनिंग लेने की भी जरूरत होती है. अभी मध्य प्रदेश के होसंगाबाद और मुंबई में मोती की खेती करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. किसान यहां से मोती की खेती करने की ट्रेनिंग ले सकते हैं. वहीं, बिहार के दरभंगा जिले में अच्छी क्वालिटी के सीप मिलते हैं. किसान चाहें, दरभंगा से भी मोती की खेती करने के लिए सीप खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कौन बनाता है DAP, जिसके लिए रात-रात भर लाइन में खड़े हैं किसान