PM Kisan: फरवरी में जारी हो सकती है 19वीं किस्त, जानें किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक सरकार 18 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

कब जारी होगी 19वीं किस्त. Image Credit: tv9

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये देती है. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 18 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है. ऐसे में आज हम जानते हैं पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को क्या करना होगा. साथ ही किस तरह के लोग योजना के लिए पात्र नहीं हैं.

पीएम किसान के लिए कैसे करें आवेदन ?

ये भी पढ़ें- अब किसान दूसरे राज्यों में भी बेच सकेंगे अपनी उपज, सरकार ला रही है नई योजना

अपडेट और किस्त की सूचना प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को पीएम किसान पोर्टल से लिंक करना बहुत जरूरी है. OTP-आधारित eKYC को पूरा करने के लिए भी यह कदम आवश्यक है. अपना नंबर लिंक करने के लिए के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें.

ऐसे लिंक करें मोबाइल नंबर

किन किसानों को मिलता है लाभ

ये भी पढ़ें- जल्द रिटेल मार्केट में भी सस्ती होंगी दालें, सरकार ने बनाया गजब का प्लान