PM Kisan को लेकर बड़ा अपडेट, लाभार्थी फटाफट पूरा कर लें जरूरी काम, ये है प्रोसेस

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. ओटीपी आधारित eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.

पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के लाभार्थी काफी समय से 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले किसानों को ओटीपी आधारित eKYC को पूरा करना होगा. साथ ही किस्तों के बारे में नियमित अपडेट जानने के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर मोबाइल नंबर को अपडेट करना भी जरूरी है. अगर किसान खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करते हैं, तो उन्हें कोई नई जानकारी नहीं मिलेगी. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है, वे नीचे बताए गए तरीकों से फटाफट कर लें.

ऐसे अपडेट करें पीएम किसान से जुड़ा मोबाइल नंबर

  • सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.
  • फिर ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार नंबर या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • सर्च ऑप्शन और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अंत में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. ओटीपी आधारित eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है. जिन किसानों ने ओटीपी आधारित eKYC नहीं किया है, वे नीचे बताए गए प्रोसेस के तहत कर सकते हैं. ओटीपी आधारित eKYC को पूरा करने के लिए, किसानों के पास आधार से जुड़ा सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसलिए पहले पीएम किसान से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करें.

ओटीपी आधारित ई-केवाईसी

  • पीएम-किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
  • ई-केवाईसी (वेबसाइट के ऊपरी दाएँ कोने पर) पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपना ओटीपी सबमिट करने के बाद अपना ई-केवाईसी पूरा करें.
  • ई-केवाईसी हो जाने के बाद, यह 24 घंटे के बाद पीएम किसान वेबसाइट पर लाभार्थी की स्थिति में दिखाई देगा.
  • किसान पीएम-किसान पोर्टल और किसान-ईमित्र (पीएम-किसान एआई चैटबॉट) पर केवाईसी मॉड्यूल से भी अपनी स्थिति देख सकते हैं.

द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 18 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी 2025 के आसपास 19वीं किस्त की राशि वितरित की सकती है. सरकार 19वीं किस्त जारी होने की तारीख के करीब पीएम किसान वेबसाइट पर इसकी सूचना देगी. किसान चाहें, तो पीएम किसान की वेबसाइट पर जा कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब एक ही पौधे से निकलेगा आलू और टमाटर, गमले में भी कर सकते हैं खेती

किसान ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

  • पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.
  • फिर लाभार्थी स्टेटस पेज पर पहुंचें.
  • इसके बाद लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
  • डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
  • लाभार्थी स्टेटस देखें.
  • भुगतान स्टेटस की जांच करें.
  • जब सिस्टम आपके अनुरोध को प्रोसेस्ड करेगा और आपके विवरण के लिए पीएम किसान डेटाबेस की जांच करेगा, तो आपका स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

ये भी पढ़ें- UP में इस सब्जी खेती करने पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, किसान फटाफट यहां करें आवेदन