PM kisan: 19वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जानें खाते में कब आएंगे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना के पैसे से किसान समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं. इससे उन्हें अच्छी पैदावार मिलती है.

पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट. Image Credit: Freepik

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) एक केंद्रीय सेक्टर की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत सरकार अभी तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है. किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को 19वीं किस्त के लिए ज्याद इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी महीने में कभी भी 19वीं किस्त जारी की जा सकती है. खास बात है कि योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिलेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 18 किस्तें जारी कर चुकी है. पिछले साल अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान का लाभ उठाया था.

कौन लोग नहीं हैं योजना के पात्र

  • पीएम किसान का लाभ पाने के लिए सबसे पहले किसानों को पात्र होना पड़ेगा.
  • इसके लिए किसानों के पास अपने नाम पर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए. हालांकि, कुछ श्रेणियों को बाहर रखा गया है.
  • सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं हो सकते हैं. केवल चतुर्थ श्रेणी और मल्टी-टास्किंग कर्मचारी पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • पेशेवर पंजीकृत डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकील भी योजना के पात्र नहीं है.
  • करदाता: पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले किसान पात्र नहीं हैं.
  • संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी पीएम किसान के लाभार्थी नहीं बन सकते हैं.
  • 10,000 रुपये या इससे अधिक की पेंशन पाने वाले रिटायर पेंशनभोगी पीएम किसान के लिए पात्र नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए सरकार देगी 12,000 रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा

योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद किसान ‘न्यूज फार्मर रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें.
  • फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और अपने राज्य को चुनें.
  • फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.
  • इसमें आपको बैंक डिटेल्स से जुड़ी जानकारियां भी देनी होगी.
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपका आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में भारी तादात में जुटे किसान, डल्लेवाल ने युवाओं से की ये अपील