PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित
PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन पूरा करना और मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है. पीएम किसान योजना 2019 में शुरू हुई थी, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं.
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 19वीं किस्त जारी की थी. तब सरकार ने 22000 करोड़ रुपये की राशि जारी की. करीब 9.8 करोड़ किसानों ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ उठाया. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पात्र किसानों को 20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ये कुछ जरूरी काम पूरे करने होंगे.
जिन किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है, वे लोग डेडलाइन से पहले ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. नहीं तो उनके खातों में पीएम किसान की 20वीं किस्त नहीं आ पाएगी. यानी वे 20वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. अगर आपका ई-केवाईसी अप्लीकेशन अभी भी लंबित है, तो तुरंत सारी प्रक्रिया पूरी करें. इसके लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें और ई-केवाईसी सेलेक्ट करें. फिर अपना धार नंबर दर्ज करने के बाद आगे का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: कृषि मंत्री का ऐलान, छूटे हुए सभी पात्र किसानों को मिलेगा योजना का लाभ; पिछली किस्तें भी होंगी जारी
इसके अलावा किसानों को अपना मोबाइल नंबर को भी अपडेट करना जरूरी है. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं है. आप घर पर बैठे-बैठे ही इसे अपडेट कर सकते हैं. बस आपका ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए.
कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फिर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प चुनें.
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें.
- अंत में कैप्चा दर्ज करें, फिर अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एडिट विकल्प पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- क्या धान किसानों को 100 रुपये क्विंटल मिलेगी सहायता राशि, PMFBY में भी होगा बदलाव; जानें संसदीय समिति की सिफारिश
कब शुरू हुई पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए की गई है. ऐसे इस योजना को साल 2019 में शुरू किया गया है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.