PM Kisan: 31 दिसंबर से पहले किसान करा लें ये जरूरी काम, वरना खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 18 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट. Image Credit: AI generated

केंद्र सरकार ने सीमांत और छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की शुरुआत की है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 18 किस्तें जारी कर चुकी है. पीएम मोदी ने बीते अक्टूबर महीने में 18वीं किस्त जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान की राशि पहुंची थी. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार फरवरी में 19वीं किस्त जारी कर सकती है. लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है.

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है. अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो उन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. यानी उनके खाते में पीएम किसान के 2000 रुपये नहीं आएंगे. हालांकि, अभी यूपी में एग्री स्टैक की मदद से फॉर्मर रजिस्ट्री की जा रहा है. ऐसे में किसानों के पास अभी भी मौका है. जिन किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे 31 दिसंबर से पहले यह काम जरूर कर लें, नहीं तो उनकी 19वीं किस्त की राशि रूक जाएगी.

किसान ऐसे करें फार्मर रजिस्ट्री

खास बात यह है कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को बहुत अधिक दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. केवल आधार कार्ड और मोबाइल नबंर की ही जरूरत पड़ेगी. इसके बाद OTP या फेस आईडी के मदद से आपकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो जाएगी. अगर किसान चाहें, तो वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर भी जाकर फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं. इसके अलावा वे मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Terrace Farming: गमले में भी उगा सकते हैं भिंडी, बहुत आसान है तरीका

क्यों जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री

दरअसल, जमीनों की धोखाधड़ी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य किया है. क्योंकि फार्मर रजिस्ट्री की मदद से सरकार जानना चाहती है कि किस किसान के पास कितनी जमीन है. कहा जा रहा है कि सरकार के इस कदम से अपात्र किसान पीएम किसान का फायदा नहीं उठा पाएंगे. वहीं, चर्चा ये भी है कि आने वाले समय में फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही किसानों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसलिए जिन किसानों को मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल करने नहीं आता है, वे घर के नजदीक स्थित जनसेवा केंद्र में भी जार फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं.

फार्मर रजिस्ट्री के फायदे

ये भी पढ़ें- अब फरवरी तक फ्री इंपोर्ट होगा पीली मटर का आयात, बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार का फैसला