PM Kisan: खाते में नहीं आई है 19वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, समस्या का हो जाएगा समाधान!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. 19वीं किस्त के लिए सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई किसानों के खातों में अभी तक 19वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है.
PM Kisan 19th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी है. उन्होंने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर 19वीं किस्त के लिए 22,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की. कहा जा रहा है कि करीब 9.80 करोड़ किसानों ने 19वीं किस्त का फायदा उठाया है. यानी 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि पहुंच गई है. लेकिन इसके बावजूद कई किसानों का कहना है कि उनके खाते में अभी तक 19वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं.
जिन किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. खास बात यह है कि किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 19वीं किस्त के खाते में नहीं आने का कारण भी जान सकते हैं. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल सर्विस की सुविधा रहती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 19वीं किस्त, किसान तुरंत ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
ईमेल के जरिए करें शिकायत
इसके अलावा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां संपर्क करने पर समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद रहती है. हालांकि, 19वीं किस्त की राशि खाते में न आने की वजह ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं करना भी हो सकता है. अगर जिन किसानों ने पंजीकरण कराते समय गलती जानकारी दर्ज कराई होगी, उन्हें भी 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला होगा.
कब लॉन्च हुई पीएम किसान स्कीम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसे पीएम मोदी ने 2019 में लॉन्च किया था. इस योजना का मुख्य उदेश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. पीएम किसान योजना के तहत खेती योग्य भूमि वाले सभी सीमांत भूमिधारक किसान परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. अगर किसान पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे बता गएं 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बढ़ता तापमान किसानों के लिए ला सकता है मुश्किलें, अगले 5 साल में बढ़ सकते हैं कृषि लोन डिफॉल्ट के मामले
ये हैं 5 मुख्य बातें
- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें.
- अपने आधार सीडिंग को बैंक खाते की स्थिति से जांचें.
- अपने आधार से जुड़े बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प सक्रिय रखें.
- अपना ई-केवाईसी पूरा करें.
- पीएम किसान पोर्टल में ‘अपना स्टेटस जानें’ मॉड्यूल के तहत अपने आधार सीडिंग की स्थिति की जांच करें.