PM Kisan: पीएम मोदी कल जारी करेंगे 19वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 19वीं किस्त के लिए कुल 22,000 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी.

कल जारी होगी 19वीं किस्त. Image Credit: AI generated

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 19 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 24 फरवरी को पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. कहा जा रहा है कि इसके लिए केंद्र सरकार 22,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी. इससे करीब करोड़ों किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंचेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. कुल 22,000 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी. पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी, जिसमें कुल 9.4 करोड़ किसानों को उनके बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये मिले थे.

ये भी पढ़ें- सरकार ने बनाया सख्त भू-कानून, अब उत्तराखंड में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे ऐसी जमीन; जानें वजह

साल 2019 में योजना की घोषणा

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6000 रुपये होते हैं. यह पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है, जो हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है. इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बन गई है.

पीएम-किसान की 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना ई-KYC पूरा करना होगा. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. OTP-आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.

लाभार्थी ऐसे चेक करें स्टेटस

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • फिर लाभार्थी स्टेटस पेज को एक्सेस करें.
  • इसके बाद लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
  • फिर ‘ गेट डेटा ‘ पर क्लिक करें.
  • क्लित करते ही लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी और आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान के लिए पात्रता

  • पीएम किसान का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
  • लाभार्थी के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.
  • साथ ही लाभार्थी एक छोटा या सीमांत किसान हो.
  • ऐसा सेवानिवृत्त व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसे कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हो.
    साथ ही आयकर के लिए आवेदन नहीं किया हो
  • संस्थागत भूमिधारक भी पीएम किसान का लाभ नहीं उठा सकता है.

ये भी पढ़ें- पान की खेती करने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी, फटाफट यहां करें अप्लाई; इस दिन से शुरू होगा आवेदन