प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें आपको मिला या नहीं
पीएस किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त आज किसानों को खाते में भेज दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री यह राशि महाराष्ट्रा में एक कार्यक्रम के दौरान भेजेंग. जानें किसान सम्मान योजना के लिए कौन है पात्र.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त देश के 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में जमा कर दिए गए हैं. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जारी की है. किस्त जारी करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी में दर्शन किया फिर बाद में वह संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भी दिया.
पीएम किसान सम्मान योजना
बता दें कि पीएम किसान निधि योजना की 3 किस्त हर 4 महीने पर जारी की जाती है. इस योजना के तहत 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में साल में तीन दफा भेजे जाते हैं. 18वीं किस्त के तहत देश भर के किसानों के खाते में तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी ने 17वीं किश्त 18 जून 2024 को ट्रांसफर किया था. उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी ने किस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया था.
किसे मिलते हैं किसान सम्मान योजना के किस्त?
इस योजना के तहत उन किसानों को ही इसका लाभ मिलता है जिन्होंने खुद को इसके लिए पंजीकृत कर लिया हो और उनका वेरिफिकेशन भी पूरा हो चुका है. इससे इतर पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों को लैंड वेरिफिकेशन करवाना भी जरूरी है. किसी किसान के पास अगर 2 हेक्टेयर तक अधिक जमीन है तब वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
योजना में अपनी पात्रता की जांच कैसे करें?
किसान इस योजना के तहत अपनी योग्यता को पीएम किसान की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
- PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- लाभार्थी सूची को देखने वाले पेज पर जाएं.
- वहां पर जाकर आप अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
- सभी जानकारियों को डालने के बाद लाभार्थी सूची को देखने के लिए गेट रिपोर्ट पर क्लिक कर अपना लिस्ट में अपना नाम देखें.
कैसे करें चेक?
- आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं
- लाभार्थी स्थिति वाली पेज पर पहुंचे
- ‘लाभार्थी स्थिति’ पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें
- ‘डेटा प्राप्त’ करें पर क्लिक करें
- लाभार्थी स्थिति देखें
- भुगतान की स्थिति की जांच करें
सभी जानकारियों को भरने के बाद लाभार्थी के सामने योजना और किस्त से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी.