PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! 19वीं किस्‍त जल्‍द होगी जारी, तारीख हुई फाइनल

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त का इंतजार अब जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. सरकार ने अगले महीने इसे बांटेगी. ऐसे में इस योजना के तहत रजिस्‍टर्ड किसानों को इसका फायदा मिलेगा. आपके खाते में पैसे आए या नहीं ये आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

pm kisan yojana 19th installment Image Credit: freepik

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक राहत की 19वीं किस्त जल्‍द ही जारी की जाएगी. ऐसे में किसानोतं का इंतजार खत्‍म होने वाला है. इसके लिए सरकार ने डेट भी फाइनल कर दी है. इसकी जानकारी खुद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्‍होंने बताया कि अगले महीने यानी फरवरी में किस्‍त का पैसा जारी किया जाएगा.

एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से इस किस्त को जारी करेंगे. इस बार19वीं किस्त के लिए सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तय की है. यह किस्त 9.5 करोड़ से अधिक रजिस्‍टर्ड किसानों के खातों में जमा होगी. बता दें इस योजना के तहत हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं, जिससे उन्हें अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है.

कैसे चेक करें पीएम किसान का स्‍टेटस?

  • लाभार्थियों को यह जानने के लिए कि उनकी किस्त उनके खाते में आई है या नहीं इसके लिए वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • वेबसाइट पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ सेक्शन में जाकर ‘अपनी स्टेटस जानें’ विकल्प चुनें.
  • अपना रजिस्टर्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें.
  • इसके बाद ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके भेजे.
  • मोबाइल पर मिले इस ओटीपी को दर्ज करें.
  • ऐसा करते ही आपका पेमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers और Tanishq में कौन बड़ा, जानें किसकी कमाई और स्टोर ज्यादा

क्‍या है पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे न सिर्फ अपनी आजीविका सुरक्षित कर सकें बल्कि देश की कृषि उत्पादकता को भी बढ़ा सकें. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, सरकार प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 6,000 रुपये देती है, जो तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये के रूप में दिए जाते हैं.