पीएम किसान के फर्जी लाभार्थियों से सरकार वसूलेगी रकम, की ये अपील

अगर कोई किसान गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा है तो सरकार ने उसकी जांच शुरू कर दी है. जांच में पाए गए किसानों को मिली राशि लौटानी पड़ेगी. इसके लिए सरकार ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर अपने रिकॉर्ड की जांच और अपडेट करें. इससे किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है.

पीएम किसान के फर्जी लाभार्थियों से सरकार वसूलेगी रकम Image Credit:

भारत सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. अब तक इस योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं और किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने पाया है कि कई फर्जी किसान भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे फर्जी लाभार्थियों से सरकार ने रकम वापस लेने का फैसला किया है.

सरकार ने फर्जी लाभार्थियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. ऐसे में जो किसान इस योजना के नियमों के तहत नहीं आते, उन्हें मिली राशि लौटानी होगी. इसके लिए सरकार ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर अपने रिकॉर्ड की जांच और अपडेट करें. ताकि इस परेशानी से बचा जा सके.

कैसे करें रिकॉर्ड अपडेट?

कौन है इस योजना से बाहर ?

इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन से किसान इस योजना से बाहर हैं.

किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

भारत सरकार ने 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को आर्थिक सहायता देना, ताकि वे अपनी फसल की बेहतर देखभाल कर सकें और उत्पादन बढ़ा सकें. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. यह राशि किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने और कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- Tax Saving: 31 मार्च आ रहा करीब, इनकम टैक्‍स बचाने को कर लें ये उपाय