UP में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार दे रही फ्री में 2 लाख रुपये, सब्सिडी के लिए यहां करें अप्लाई

यूपी सरकार ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है. इस योजना में केंद्र सरकार का भी कंट्रीब्यूशन है. 3 HP के पंप के लिए 4.5 केवी के सोलर प्लांट लगाने पर किसानों को केंद्र सरकार से 71,700 और राज्य सरकार की ओर से 1,43400 रुपये मिलेंगे.

सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी. Image Credit: @tv9

UP Kusum Solar Pump Scheme: देश के हर इलाकों में नहरों का जाल नहीं बिछा हुआ है. अभी भी अधिकांश किसान फसलों की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल पर ही निर्भर है. इससे किसानों की इनपुट लागत बढ़ जा रही है, क्योंकि डीजल महंगे हो गए हैं. लेकिन किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चला रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई की समस्या को खत्म और इनपुट लागत को कम करने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत सब्सिडी देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से प्रदेश में सोलर पंप की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इससे किसानों को सिंचाई की समस्या से छुटकारा मिलेगा. साथ ही उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि डीजल पर खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होगी. वहीं, कुसुम योजना से किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं. यानी सोलर पंप सौर ऊर्जा से चलेगा. ऐसे में अगर जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा होती है, तो किसान उसे बेचकर कमाई भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान की राशि में होने वाली है बढ़ोतरी? इस कमेटी ने केंद्र सरकार से की सिफारिश

ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा

दरअसल, यूपी सरकार ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है. सरकार ने सोलर पंप लगाने के लिए 2.50 लाख रुपये तक की लागत तय की है. अगर किसान 2.50 लाख रुपये की लागत से सोलर पंप लगवाते हैं, तो उन्हें अपनी जेब से केवल 23,900 रुपये ही खर्च करने होंगे. यानी बाकी की 2,15100 रुपये की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में किसानों को देगी.

अनुसूचित जन जाति को 100 फीसदी सब्सिडी

खास बात यह है कि कुसुम योजना के तहत अनुसूचित जन जाति के किसानों को 100 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. यानी अनुसूचित जन जाति के किसानों को अपनी जेब से एक रुपये भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. सोलर पंप लगाने के लिए इस समुदाय के किसानों को सब्सिडी के रूप में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे. दरअसल, पीएम कुसुम सी-1 योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह योजना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) की ओर से चलाई जा रही है.

5 HP के सोलर पंप पर मिलेंगे इतने रुपये

हालांकि, इस योजना में केंद्र सरकार का भी कंट्रीब्यूशन है. 3 HP के पंप के लिए 4.5 केवी के सोलर प्लांट लगाने पर किसानों को केंद्र सरकार से 71,700 और राज्य सरकार की ओर से 1,43400 रुपये मिलेंगे. कुल मिलाकर 2,15100 रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. वहीं, 5 HP के सोलर पंप के लिए 7.5 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट पर केंद्र से 1,17975 रुपये व राज्य सरकार से 2,35925 रुपये मिलेंगे. कुल 3,53925 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. किसान सब्सिडी का लाभ लेने के लिए pmkusum.upagriculture.com वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब प्याज की नहीं होगी बर्बादी, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सरकार दे रही 75 फीसदी सब्सिडी; यहां करें अप्लाई