PM Kisan की 19वीं किस्‍त की तारीख का हो गया ऐलान, 9.8 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को ₹22,000 करोड़ मिलेंगे. यह कार्यक्रम बिहार के भागलपुर में होगा. अब तक योजना के तहत ₹3.46 लाख करोड़ वितरित किए जा चुके हैं. पीएम मोदी बिहार में डेयरी यूनिट और रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. Image Credit: freepik

PM-KISAN 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी (सोमवार) को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान 9.8 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. PM-KISAN योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है, जिसमें हर चार महीने पर 2,000 रुपये मिलते हैं.

बिहार के भागलपुर से कार्यक्रम

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर में इस योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. करीब 2.5 करोड़ रुपये किसान इस आयोजन से डिजिटल और फिजिकल रूप से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें – UP Budget 2025: चार एक्सप्रेस वे, 58 स्मार्ट नगर पालिका और फ्री स्कूटी, जानें यूपी बजट की बड़ी बातें

अब तक इतने रुपये वितरीत

चौहान के अनुसार, सरकार अब तक PM-KISAN के तहत 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुकी है.19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर ₹3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बिहार के बरौनी में एक डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट और ‘गोकुल मिशन’ के तहत एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, राज्य में कुछ रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी.

मखाना किसानों से होगी बैठक

कृषि मंत्री चौहान 23 फरवरी को दरभंगा में मखाना किसानों से मुलाकात करेंगे.उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में प्रस्तावित मखाना बोर्ड जल्द ही गठित किया जाएगा.

किसानों से जारी रहेगा संवाद

पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि सरकार किसानों से लगातार बातचीत कर रही है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, लागत कम करने और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए काम कर रही है.