फसल में आग लगने पर तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, PSPCL ने शुरू किया कंट्रोल रूम; मिलेगा मुआवजा
गेहूं की कटाई के मौसम में खेतों में आग की घटनाएं बढ़ने पर PSPCL ने कंट्रोल रूम शुरू किया है. किसानों को ढीली तारों या चिंगारी की घटनाओं की जानकारी तुरंत हेल्पलाइन पर देने की अपील की गई है. सीएम योगी ने भी रबी फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

Fire in the wheat field: गेहूं के खेत में आग लगने पर अब किसान तुरंत कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दे सकते हैं. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने गेहूं कटाई के मौसम में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक कंट्रोल रूम शुरू किया है. पावर मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि यह कंट्रोल रूम उन आपात स्थितियों से निपटने के लिए बनाया गया है जो खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की झूलती तारों से चिंगारी निकलने और आग लगने की वजह बन सकती है.
उन्होंने किसानों से अपील की कि अगर कहीं ऐसी स्थिति दिखे तो तुरंत नजदीकी सब-डिवीजन ऑफिस, शिकायत केंद्र या कंट्रोल रूम (96461-06835, 96461-06836) या टोल-फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके. हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कहीं ढीली या नीचे लटकती बिजली की तारें या चिंगारी की घटनाएं दिखें, तो उनकी फोटो और लोकेशन की जानकारी WhatsApp नंबर 96461-06836 पर भेजी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कहीं आप अनजाने में चाइनीज लहसुन तो नहीं खा रहे? फंगस पाए जाने पर आयात पर लगी थी रोक; फिर भी हो रही अवैध सप्लाई
मंत्री ने किसानों को दी सलाह
पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे कटे हुए गेहूं के ढेर बिजली की लाइनों के नीचे या ट्रांसफार्मर के पास न रखें. इसके अलावा, गेहूं के खेतों के आसपास बीड़ी या सिगरेट पीने से भी बचें. सिंह ने किसानों से अपील की कि वे हार्वेस्टर मशीनें सिर्फ दिन में चलाएं और मशीन से चिंगारी निकलने पर सतर्क रहें. पंजाब में गेहूं की खरीद का सीजन 1 अप्रैल से शुरू हो गया है और इस बार सरकार का लक्ष्य 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का है.
सीएम योगी ने दिए खास निर्देश
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को रबी की फसलों को आग से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए. गोरखनाथ मंदिर में बैठक के दौरान उन्होंने आग लगने की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने और उन्हें तेजी से काबू में लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सबसे जरूरी है. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा मुआवजा
सीएम योगी ने यह भी कहा कि आग से प्रभावित किसानों को सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. उन्होंने फसलों को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया, क्योंकि इस समय गेहूं पकने के दौरान बढ़ते तापमान और तेज हवाओं से आग लगने का खतरा बढ़ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की फसल को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं, क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें- IMD Alert: अप्रैल में इतने दिनों तक चलेगी लू, देर से बोई गई गेहूं पर दिखेगा अजीबोगरीब असर
Latest Stories

Mango Man: एक ही पेड़ पर उगाते हैं अल्फांसो, लंगड़ा, केसर और दशहरी सहित 350 किस्मों के आम, स्वाद भी लाजवाब

कहीं आप अनजाने में चाइनीज लहसुन तो नहीं खा रहे? फंगस पाए जाने पर आयात पर लगी थी रोक; फिर भी हो रही अवैध सप्लाई

भारत में बिकेंगे अमेरिका के फल-सब्जी और मक्का, जानें ट्रंप क्यों करना चाहते हैं ऐसा
