महिलाओं के सम्मान में सरकार चला रही ये खास योजनाएं, हर महीने मिलते हैं 2500 रुपये

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो, वह महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी योजना' की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत वह महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दी जाएगी.

महिलाओं के लिए चल रही हैं ये घास योजनाएं. Image Credit: AI generated

किसानों के बाद महिलाएं राजनीतिक पार्टियों के लिए बहुत बड़ा वोट बैंक बन गई हैं. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं आगामी दिल्ली विधानसभा चुना को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए एक विशेष योजना शुरू करने की ऐलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो, वह महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत वह महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दी जाएगी. हालांकि, इससे पहले आम आदनी पार्टी भी ऐलान कर चुकी है कि फिर से दिल्ली में सरकार बनने पर वह महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देगी. ऐसे में आज हम जानेंगे कि आखिर महिला वोटर्स राजनीतिक पार्टियों के लिए क्यों इतनी अहम हो गई हैं. साथ ही अभी किन-किन राज्यों में महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं.

दरअसल, महिलाएं जैसे-जैसे शिक्षित हो रही हैं, वैसे-वैसे उनमें अपने अधिकार के प्रति जागरूकता भी आ रही है. ये जागरूकता मताधिकार के प्रति भी आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अब महिलाएं अपनी पसंद के उम्मीदवार या पार्टियों को वोट देना पसंद कर रही हैं. यानी वे पहले की तरह पुरुषों के कहने पर वोट नहीं कर रही हैं. साथ ही देश में महिलाओं की संख्या भी पुरुषों से थोड़ी सी ही कम है. ऐसे में पॉलिटिकल पार्टियों के लिए महिलाएं एक बड़ा वोट बैंक बन गई हैं. यही वजह है कि सभी पार्टियां उनके वोट को अपनी तरफ करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करने की घोषणा कर रही हैं. खास बात यह है कि कई राज्यों में महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शुरू भी कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- Budget 2025: एक्सपर्ट के बताए इन 6 उपायों को लागू कर सकती है सरकार, किसानों को होगा सीधा फायदा

इन राज्यों में चल रही हैं विशेष योजनाएं

महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. माझी लाडकी बहिण योजना के तहत करीब 2.46 करोड़ महिला लाभार्थी पंजीकृत हैं. खास बात यह है कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने अलग से बजट बनाया है. इसके ऊपर साल में करीब 46,000 करोड़ खर्च किए जाने की उम्मीद है.

क्या है मैया सम्मान योजना

झारखंड में भी महिलाओं के सम्मान में ‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना’ चलाई जा रही है. इस योजना की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अगस्त 2023 में की. शुरुआत में ‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना’ योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन अब सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया है. खास बात यह है कि 18 साल से 50 साल की उम्र की महिलाएं इस योजना के लाभार्थी हैं.

1.29 करोड़ महिला लाभार्थी

इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि जल्द ही ‘लाडली बहना योजना’ की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा. वर्तमान में 1.29 करोड़ से भी अधिक महिलाएं इस योजना की लाभ उठा रही हैं. ऐसे में इस योजना की शुरुआत साल 2023 में शुरू की गई थी.

ये भी पढ़ें- Tomato price fall: कौड़ियों के भाव बिक रहा टमाटर, फोन करने पर भी नहीं मिल रहे खरीदार