UP में इस सब्जी खेती करने पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, किसान फटाफट यहां करें आवेदन

यूपी में किसान परवल की खेती बड़े स्तर पर करते हैं. लेकिन राज्य सरकार इसके रकबे में और बढ़ोतरी करना चाहती है. इसलिए उसने पहले आओ, पहल पाओ के आधार पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. अगर किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के किसानों को इस सब्जी की खेती करने मिलेगी सब्सिडी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पेशे से किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि यूपी में परवल की खेती करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार की तरफ से बंपर सब्सिडी दी जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी की सरकार ने प्रदेश में परवल के रकबे को बढ़ाने के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत परवल की खेती करने वाले किसानों को 12000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी. खास बात यह है कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है. यानी जो किसान तय समय के अंदर पहले आवेदन करेंगे, उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

पहले आओ, पहल पाओ के आधार पर सब्सिडी

दरअसल, यूपी में किसान परवल की खेती बड़े स्तर पर करते हैं. लेकिन राज्य सरकार इसके रकबे में और बढ़ोतरी करना चाहती है. इसलिए उसने पहले आओ, पहल पाओ के आधार पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. अगर किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिन किसानों का नाम सब्सिडी योजना के लिए सेलेक्ट होगा, उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या इस बार अपने टारगेट से पीछे रह जाएगा पंजाब, इस दिन से बंद हो रही है धान की खरीद

ये दस्तावेज हैं बहुत जरूरी

खास बात यह है कि लाभार्थी को सब्सिडी के साथ-साथ परवल में इस्तेमाल की जाने वाली खाद भी दी जाएगी. वहीं, किसान ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. फिर आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और खतौनी की नकल कार्यालय में जमा कर दें. किसान सप्ताह में किसी भी दिन में आवेदन कर सकते हैं.

इस जिले के किसानों को होगा फायदा

परवल ऐसी फसल है, जिसकी खेती सभी राज्यों में की जाती है. इसकी खेती के लिए दोमट या रेतीली मिट्टी अच्छी मानी गई है. किसान ड्रिप तकनीक से भी इसकी सिंचाई कर सकते हैं. अभी यह मार्केट में 60 रुपये किलो बिक रहा है. अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो अच्छी कमाई कर सकते हैं. बड़ी बात यह है कि यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के लिए है. सरकार ने जिले में परवल का 10 हेक्टेयर रकबा निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- MSP से बहुत ज्यादा हुआ तुअर का भाव, जानें देश की टॉप मंडियों में अभी कितना है रेट