नींबू की खेती से मालामाल हुआ राजस्थान का किसान, ऐसे कर रहा है 20 लाख रुपये की कमाई

अभिषेक जैन का कहना है कि नींबू की खेती के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. किसान कम खर्चे में ही नींबू उगा सकते हैं. साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. अभिषेक की माने तो नींबू के पौधों को हमेशा 18x18 फीट की दूरी पर ही लगाएं.

राजस्थान में किसान कर रहे नींबू की खेती. (सांकेतिक फोटो) Image Credit:

राजस्थान में किसान पारंपरिक फसलों की खेती के बजाए अब बागवानी में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. प्रदेश में हजारों ऐसे किसान हैं, जो आंवला, अमरूद, अनार और तरबूज की खेती से बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी नींबू की खेती से किस्मत चमक गई. यह किसान अब नींबू बेचकर साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. खास बात यह है कि इस किसान से प्रेरित होकर अब दूसरे किसानों ने भी नींबू की खेती शुरू कर दी है.

दरअसल, हम जिस किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम अभिषेक जैन है. ये राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. ये पिछले कई सालों से नींबू की खेती कर रहे हैं. इसके चलते गांव और आसपास के इलाकों में उनकी पहचान ‘लेमन किंग’ से हो गई है. अभिषेक का कहना है कि पहले वे पारंपरिक फसलों की खेती करते थे. लेकिन अचानक मन में बागवानी करने का ख्याल आया और नींबू की खेती शुरू कर दी. कुछ ही सालों में कमाई होने लगी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इस वजह से शुरू की खेती

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक जैन का कहना है कि नींबू की खेती के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. किसान कम खर्चे में ही नींबू उगा सकते हैं. साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. हालांकि, अभिषेक का कहना है कि पहले वे खेती में रूचि नहीं लेता था. पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारियां मेरे कंधों के ऊपर आ गईं. ऐसे में वे पारंपरिक फसलों की खेती करने लगे. लेकिन नींबू की खेती शुरू करने से पहले इसके ऊपर अध्ययन किया. उनकी माने तो शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि मार्केट की नॉलेज नहीं होने के चलते सही दाम नहीं मिल रहे थे. लेकिन अब वे हर साल नींबू की खेती से 15 से 20 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक साल से रुला रहा लहसुन, क्यों 400 रुपये किलो से नीचे नहीं आ रही कीमत

एक एकड़ में लगाएं इतने पौधे

अभिषेक जैन का कहना है कि नींबू की खेती शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए. नींबू के पौधों को हमेशा 18×18 फीट की दूरी पर ही लगाएं. ऐसा करने से एक एकड़ जमीन में केवल 144 पौधों की जरूरत पड़ेगी. साथ ही पौधों को प्रयाप्त मात्रा में हवा, पानी और धूप मिल पाते हैं. इससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है. उनका कहना है कि अगर अच्छी तरह से पौधों की देखरेख की जाए, तो आप एक पौधे से 100 किलो तक नींबू का उत्पादन ले सकते हैं. अगर किसान एक एकड़ में नींबू की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो उन्हें 30 से 35 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन, कुछ सालों के बाद लाखों रुपये की कमाई होगी.

अब कई किसान कर रहे नींबू की खेती

अभी अभिषेक जैन युवाओं के लिए आदर्शन बन गए हैं. उनसे प्रेरणा लेकर कई किसानों ने नींबू की खेती शुरू कर दी है. वे नए-नए नींबू किसानों को खेती की बारीकी बताते हैं. खास बात यह है कि अभिषेक किसानों को हमेशा जैविक विधि से ही नींबू की खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं. अब उनके गांव के आसपास कई किसान नींबू की खेती कर रहे हैं.

धान बेचने वाले किसानों को 800 रुपये क्विंटल मिलेगा बोनस, 8 दिसंबर को राज्य सरकार बांटेगी राशि