हर किसान परिवार पर औसतन 74,121 का कर्ज, आंध्रप्रदेश, केरल जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा

भारत में प्रति किसान परिवार पर औसतन 74,121 रुपये का कर्ज है. देश में आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना सबसे अधिक कृषि ऋण वाले राज्यों में शामिल हैं. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में यह आंकड़ा केवल 10,034 रुपये है.

किसानों पर लोन Image Credit: FREEPIK

Kisan Loan: देश में किसानों पर कर्ज का मुद्दा हमेशा से बहस का विषय रहा है. साल दर साल बढ़ते कृषि ऋण को लेकर भारतीय राजनीति में यह एक प्रमुख चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में संसद में एक बार फिर किसानों के कर्ज का मुद्दा उठाया गया. इस बार पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस की नेता रचना बनर्जी ने संसद में किसानों पर लोन के औसत आंकड़ों की जानकारी मांगी. इसके जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि देश में प्रति किसान परिवार औसतन 74,121 रुपये का लोन है.

किन राज्यों में किसानों पर सबसे ज्यादा कर्ज?

कर्ज के मामले में आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना के किसान सबसे आगे है. आंध्र प्रदेश में प्रति किसान परिवार 2,45,554 रुपये का औसत कर्ज है. केरल में प्रति किसान परिवार 2,42,482 रुपये का औसत कर्ज है, वहीं पंजाब में प्रति किसान परिवार 2,03,249 रुपये का औसत कर्ज है. इसके विपरीत, पूर्वोत्तर राज्यों में प्रति किसान परिवार औसतन 10,034 रुपये का कर्ज है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में यह आंकड़ा 25,629 रुपये है.

किसान लोन में टॉप-10 राज्य

प्रति परिवार कर्जआंकडे़ं रुपये में
आंध्रप्रदेश2,45,554
केरल2,42,482
पंजाब2,03, 249
तेलंगाना1,82,922
कर्नाटक1,26,240
राजस्थान1,13,865
तमिलनाडु1,06,553
हिमाचल प्रदेश85,825
महाराष्ट्र 82,085

KCC ने बढ़ाया कर्ज लेने का दायरा

वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलने वाले 3 लाख रुपये के लोन की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारतीय किसानों को फसल उगाने, बीज, खाद तथा फसल नुकसान की भरपाई में मदद के लिए सरकार द्वारा चलाई गई एक सुविधा है. इस योजना के तहत किसानों को असंगठित ऋण बाजार की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन मिलता है और सरकार ने इस लोन को चुकाने के लिए पर्याप्त समय भी निर्धारित किया है.