देश के इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा दाल की पैदावार, टॉप 5 में ये हैं शामिल

देश में दाल की खेती प्रमुखता से की जाती है. आज हम आपको देश के टॉप दाल उत्पादित करने वाले राज्यों के बारे में बताएंगे, जिनकी कुल उत्पादन में 55 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है.

सबसे ज्यादा दाल पैदा करने वाले राज्य Image Credit: GettyImages

भारत में दाल की खेती प्रमुखता से होती है. देश में दाल की पैदावार तो अच्छी होती ही है. देश में दाल की खपत भी खूब होती है. दालों को प्रोटीन का अच्छा स्रोत भी माना जाता है. आज हम आपको देश में सबसे ज्यादा दाल किन राज्यों में पैदा होती है. इसके बारे में बताएंगे. ऐसे कौन से राज्य हैं, जिनकी कुल उत्पादन में 55 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है.

कृषि मंत्रालय ने देश के सबसे ज्यादा दाल उत्पादन करने वाले राज्यों की लिस्ट जारी की है, जिनमें देश के तीन ऐसे राज्य हैं, जो कि दाल उत्पादन में कुल 56.4 फीसदी का योगदान देते हैं. आइए जानते हैं. उन राज्यों के बारे में.

इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा दाल की खेती

कृषि मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 में  सबसे ज्यादा दाल उत्पादित करने वाले राज्यों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे ऊपर मध्य प्रदेश का नाम है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दाल का उत्पादन होता है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में उत्पादित होने वाली कुल दालों में एक चौथाई हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की होती है. वहीं, देश में महाराष्ट्र दाल उत्पादित करने वाले राज्यों की सूची में दूसरे नंबर पर है. यहां साल 2023-24 में करीब 4000 किलोग्राम दाल की पैदावार हुई. जो कि दाल के कुल उत्पादन का करीब 16.3 फीसदी है. दाल की पैदावार करने वाले राज्यों में राजस्थान  का भी नाम है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में करीब 3660 किलोग्राम दाल का उत्पादन हुआ. जो कि कुल उत्पादन का 14.8 फीसदी है

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में भी होती है दाल की खेती

दाल उत्पादित करने वाले राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और कर्नाटक राज्य भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दाल उत्पादित करने वाले राज्यों की लिस्ट में चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. वहीं, पांचवें नंबर पर कर्नाटक राज्य है, जहां करीब 9 फीसदी दाल का उत्पादन होता है.