अगले 2 सालों में 15,000 करोड़ रुपये तक की कृषि खरीद करेगी लुलु ग्रुप, कंपनी के एमडी ने साझा किया प्लान
लुलु ग्रुप के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी अगले दो सालों में भारतीय कृषि खरीद की मात्रा को 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का कहना है कि वह वैश्विक स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है.
यूएई मुख्यालय वाली खुदरा विक्रेता बहुराष्ट्रीय कंपनी लुलु ग्रुप ने भारतीय कृषि को लेकर बड़ी बात कही है. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने 10 सितंबर को बताया कि लुलु ग्रुप अगले दो सालों में भारतीय कृषि खरीद की मात्रा को 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का कहना है कि वह वैश्विक स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है.
लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम ए यूसुफ अली ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी ऑर्गेनिक वस्तुओं की खरीद को लेकर विशेष ध्यान देने की योजना बना रही है. अली का मानना है कि आने वाले समय में इन सामानों का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. अली ने कहा, हम कृषि उत्पादों के जरिये हर साल लगभग 10,000 करोड़ रुपये आयात कर रहे हैं. वहीं आगामी दो सालों के अंदर इसे 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. ऐसा करने के पीछे का कारण कंपनी का हो रहा विस्तार है. हम कई देशों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं.” उन्होंने बताया कि फल, सब्जियां, चावल, चाय, चीनी, मसाले और बाजरा जैसी वस्तुएं शामिल हैं जो आयात के मुख्य स्रोत हैं.
उन्होंने आगे बताया कि ये उत्पाद गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और दूसरे पूर्वी देशों में जाते हैं. अली ने कहा कि उनके समूह ने ऑर्गेनिक उत्पाद खरीद इजाफा करने के लिए भारत सरकार के एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है. अली ने आगे जोड़ा कि कंपनी शुरू में एक साल में देश से 2,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्गेनिक उत्पाद आयात करने और अगले साल इसे 4,000 करोड़ रुपये तक ले जाने की योजना बना रही है. अली का कहना है कि यूएई स्थित समूह, छोटे गांवों में किसान उत्पादकों के समूहों के साथ भी समझौता करना चाहता है. बता दें कि कंपनी नोएडा में कोल्ड स्टोरेज सहित लॉजिस्टिक हब स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और अगले दो-तीन महीनों में इसकी शुरुआत करने के लिए भी तैयार है. इसके अलावा, कश्मीर में एक फूड प्लांट भी तैयार होने के कगार पर है जिसका उद्घाटन अगले 2-3 महीनों में किया जाएगा. बता दें कि लुलु ग्रुप कोयंबटूर, लखनऊ, कालीकट, अहमदाबाद आदि शहरों में मॉल का उद्घाटन किया है वहीं कुछ जगहों पर बनाने की प्रक्रिया में है.