केंद्र ने इन दो योजनाओं का बजट बढ़ाकर किया 6190 करोड़ रुपये, पशुपालकों को होगा फायदा; बढ़ जाएगी इनकम

केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) और राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) को मंजूरी दी. इन योजनाओं का कुल बजट 6,190 करोड़ रुपये होगा. डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया है. दूध उत्पादन 63.55 फीसदी बढ़ा है. साल 2013-14 में दूध उपलब्धता प्रति व्यक्ति 307 ग्राम प्रति दिन थी, जो 2023-24 में बढ़कर 471 ग्राम प्रति दिन हो गई.

किसानों की बढ़ेगी कमाई. Image Credit:

Rashtriya Gokul Mission: पशुपालन और दूध कारोबार से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने दूध प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दो योजनाओं का बजट बढ़ाकर 6,190 करोड़ रुपये कर दिया. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कोशिश से पशुपालकों को सीधा फायदा होगा और दूध प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होगी. इससे पशुपालकों की इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में वे बेहतर जिन्दगी जी पाएंगे.

पीटीआई के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि केंद्रीय कैबिनेट ने संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) और राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) को मंजूरी दी है. दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए इन दोनों योजनाओं का कुल बजट अब 6,190 करोड़ रुपये होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) को मंजूरी दी है, जिससे पशुपालन क्षेत्र में तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के हित में बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों अन्नदाता को होगा सीधा फायदा

1,000 करोड़ रुपये बढ़ाया गया बजट

संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) को विकास कार्यक्रम योजना के केंद्रीय क्षेत्रीय घटक के रूप में लागू किया जा रहा है. इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई है, जिससे 2021-22 से 2025-26 तक कुल बजट 3,400 करोड़ रुपये हो गया है. संशोधित राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) का बजट भी 1,000 करोड़ रुपये बढ़ाया गया है. अब 15वें वित्त आयोग की अवधि (2021-22 से 2025-26) में इसका कुल बजट 2,790 करोड़ रुपये होगा.

दूध उत्पादन में 63.55 फीसदी की बढ़ोतरी

यह पहल डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण और विस्तार पर केंद्रित है, जिससे क्षेत्र की सतत वृद्धि और उत्पादकता बनी रहे. राष्ट्रीय गोकुल मिशन और सरकार के अन्य प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में दूध उत्पादन 63.55 फीसदी बढ़ा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 2013-14 में 307 ग्राम प्रति दिन थी, जो 2023-24 में बढ़कर 471 ग्राम प्रति दिन हो गई है. इसके अलावा, उत्पादकता में भी 26.34 फीसदी की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित

Latest Stories

पशुपालकों के लिए बड़ी खबर, संसदीय समिति ने किसानों के हित में पेश किया रिपोर्ट; क्या अब मिलेंगे दूध के ज्यादा दाम

असम को केंद्र सरकार का तोहफा, दो नए ब्राउनफील्ड अमोनिया और यूरिया कॉम्प्लेक्स को दी मंजूरी

गन्ना किसानों के हित में बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों अन्नदाता को होगा सीधा फायदा

PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित

UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, बेचने से पहले किसान उपज के साथ करें ये काम

धान की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेंगे 102 करोड़ रुपये, किसान सेवा केंद्र खोलने पर सरकार देगी बंपर सब्सिडी