पंजाब में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 24 घंटे के अंदर होगा MSP पर भुगतान
पंजाब में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होगी, जिसके लिए 1,864 मंडियों और खरीद केंद्रों में सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. किसानों को भुगतान में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने 28,000 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर करवाई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदेश दिया है कि किसानों को MSP के तहत 24 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए.

wheat procurement: पंजाब में 1 अप्रैल यानी मंगलवार से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश में एक हजार से अधिक क्रय केंद्र और मंडियों में गेहूं की खरीदी की जाएगी. किसानों को उनकी फसलों के भुगतान में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. पंजाब सरकार ने गेहूं खरीद के लिए 28,000 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) मंजूर करवाई है.
पीटीआई के मुताबिक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारुचक ने रविवार को कहा कि प्रदेश के सभी मंडियों में जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और अब सरकार अनाज मंडियों में फसल की आवक का इंतजार कर रही है. कटारुचक ने बताया कि पंजाब सरकार ने गेहूं खरीद के लिए 28,000 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर करवाई है, जिससे किसानों को फसल के भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब में इस बार 1 जून से शुरू होगी धान की रोपाई, सरकार ने राज्य को 4 जोन में बांटा
जरूरी इंतजाम किए गए हैं
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि बोरे (गन्नी बैग) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं और सभी खरीद केंद्रों पर समय पर पहुंचा दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि कुल 1,864 मंडियों और खरीद केंद्रों में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो. मंत्री ने बताया कि पानी, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सुविधाएं मंडियों में सुनिश्चित की गई हैं.
24 घंटे के भीतर भुगतान
मंत्री ने बताया कि सभी उपायुक्तों (डिप्टी कमिश्नर्स) को निर्देश दिए गए हैं कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. कटारुचक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदेश दिया है कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत खरीद के 24 घंटे के भीतर किया जाए.
ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने ईजाद किया बिना बीज वाला टमाटर, बहुत दिनों तक नहीं होगा खराब
1 जून से धान की रोपाई
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि पंजाब में इस साल धान की रोपाई 1 जून से शुरू होगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि अक्टूबर में फसल कटाई के समय ज्यादा नमी के कारण किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो. ऐसे भी पंजाब देश के प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में से एक है. यहां पर किसान बड़े स्तर पर बासमती धान की खेती करते हैं.
Latest Stories

IMD Alert: अप्रैल में इतने दिनों तक चलेगी लू, देर से बोई गई गेहूं पर दिखेगा अजीबोगरीब असर

महंगाई का सामना करने के लिए रहें तैयार! इस साल गेहूं हो सकता है महंगा; डिमांड और सप्लाई में भारी अंतर आने की संभावना

पंजाब में इस बार 1 जून से शुरू होगी धान की रोपाई, सरकार ने राज्य को 4 जोन में बांटा
