UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, बेचने से पहले किसान उपज के साथ करें ये काम

यूपी में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू होगी, जो 15 जून तक जारी रहेगी. सरकार ने 6,500 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं और किसानों को 48 घंटे में भुगतान का आश्वासन दिया गया है. इस साल MSP 2,425 रुपये क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल से 150 रुपये अधिक है. साथ ही किसानों के लिए मोबाइल सेंटर भी संचालित किए जाएंगे.

सोमवार से गेहूं की खरीद होगी शुरू. Image Credit: @tv9

wheat procurement: देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 17 मार्च यानी सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इस बार प्रदेश में 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी. इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 6,500 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. राज्य सरकार को उम्मीद है कि किसान इस बार भारी संख्या में अपनी उपज बेचने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचेंगे.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा है कि किसानों को 48 घंटे के अंदर ही उपज का भुगतान किया जाए. इस बार राज्य सरकार ने प्रदेश में गेहूं के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जो पिछले साल के 2,275 रुपये प्रति क्विंटल से 150 रुपये अधिक है.

ये भी पढ़ें- धान की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेंगे 102 करोड़ रुपये, किसान सेवा केंद्र खोलने पर

मोबाइल सेंटर से भी होगी गेहूं की खरीद

सीएम योगी ने अधिकारियों को गांव में जाकर मोबाइल सेंटर के जरिए भी किसानों से गेहूं खरीदने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, सरकार का मानना है कि छोटे किसान ट्रांसपोर्टिंग लागत के चलते क्रय केंद्रो पर उपज बेचने नहीं आ पाते हैं. अगर अधिकारी गांव में जाकर खरीदी करते हैं, तो ऐसे सीमांत किसानों को सीधा फायदा होगा.

इतने किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में गेहूं की बिक्री के लिए 1 मार्च से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. अभी तक 2.65 लाख से अधिक किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अगर आपने अभी तक गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल (fcs.up.gov.in) या यूपी किसान मित्र मोबाइल ऐप पर पंजीकरण या रिन्यूअल करा सकते हैं. वहीं, खाद्य एवं रसद विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने गेहूं को खरीद केंद्रों पर लाने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ करके सुखा लें. उसमें से नमी, मिट्टी, पत्थर और धूल हटा दें. इस साल बटाईदार किसान भी रजिस्ट्रेशन कराकर अपना गेहूं बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan योजना से जुड़ने का शानदार मौका, 15 अप्रैल से शुरू होगा स्पेशल अभियान; कृषि मंत्री ने किया ऐलान

कितने से कितने बजे तक होगी खरीदी

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार 15 जून तक गेहूं की खरीद रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी. लेकिन रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर छुट्टी रहेगी. यानी क्रय केंद्र बंद रहेंगे. अगर किसान को अधिक जानकारी चाहिए, तो टोल-फ्री हेल्पलाइन (18001800150) कॉल कर सकते हैं. गेहूं का भुगतान पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम(पीएफएमएस) के माध्यम से 48 घंटे के भीतर किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Latest Stories

धान की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेंगे 102 करोड़ रुपये, किसान सेवा केंद्र खोलने पर सरकार देगी बंपर सब्सिडी

PM Kisan योजना से जुड़ने का शानदार मौका, 15 अप्रैल से शुरू होगा स्पेशल अभियान; कृषि मंत्री ने किया ऐलान

MSP से कम दाम पर सरसों बेचने के लिए मजूबर किसान, जान लीजिए एक टिन कच्ची घानी तेल का भाव

क्या धान किसानों को 100 रुपये क्विंटल मिलेगी सहायता राशि, PMFBY में भी होगा बदलाव; जानें संसदीय समिति की सिफारिश

PM Kisan: कृषि मंत्री का ऐलान, छूटे हुए सभी पात्र किसानों को मिलेगा योजना का लाभ; पिछली किस्तें भी होंगी जारी

इस साल देश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं प्रोडक्शन की उम्मीद, 1,132 लाख टन को पार कर जाएगा आंकड़ा