इस साल देश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं प्रोडक्शन की उम्मीद, 1,132 लाख टन को पार कर जाएगा आंकड़ा
देश में इस साल गेहूं की बंपर पैदावार का अनुमान है, जिसमें उत्पादन 2 फीसदी बढ़कर 1,154.30 लाख टन होने की उम्मीद है. कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, खरीफ और रबी सीजन में चावल, मोटे अनाज, दलहन, तिलहन, कपास और गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की योजनाओं और प्रोत्साहन से कृषि उत्पादन में यह वृद्धि संभव हुई है.
इस साल देश में गेहूं की बंपर पैदावार होगी. केंद्र सरकार द्वारा जारी अनुमानों के अनुसार, इस साल अधिक रकबे में गेहूं की बुवाई की गई थी. इसके चलते फसल वर्ष 2024-25 के रबी सीजन में गेहूं का उत्पादन 2 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,154.30 लाख टन होने का अनुमान है. हालांकि, पिछले वर्ष गेहूं का उत्पादन 1,132.92 लाख टन था.
पीटीआई के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने सोमवार को 2024-25 के लिए प्रमुख फसलों (खरीफ और रबी) के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र के विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सहायता और प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है, जिसके चलते कृषि फसल उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. दूसरे अग्रिम अनुमान में खरीफ और रबी सीजन शामिल हैं. तीसरे अग्रिम अनुमान में ग्रीष्म ऋतु को शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सरकार ने मसूर दाल पर लगाई 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी, पीली मटर के ऊपर भी लिया बड़ा फैसला
पिछले साल गेहूं की पैदावार
2024-25 में खरीफ चावल का उत्पादन 2023-24 के खरीफ सीजन के 1,132.59 लाख टन से बढ़कर रिकॉर्ड 1,206.79 लाख टन होने का अनुमान है. रबी चावल का उत्पादन 146.01 लाख टन से बढ़कर 157.58 लाख टन होने का अनुमान है. बयान में कहा गया है कि गेहूं का उत्पादन 1,154.30 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 1,132.92 लाख टन उत्पादन की तुलना में 21.38 लाख टन अधिक है.
मोटे अनाज का उत्पादन
श्री अन्न (खरीफ) का उत्पादन 137.52 लाख टन और श्री अन्न (रबी) का उत्पादन 30.81 लाख टन होने का अनुमान है. इसके अलावा, पोषक/मोटे अनाज (खरीफ) का उत्पादन 385.63 लाख टन और पोषक/मोटे अनाज (रबी) का उत्पादन 174.65 लाख टन अनुमानित है. अरहर और चना का उत्पादन क्रमशः 35.11 लाख टन और 115.35 लाख टन अनुमानित है और मसूर का उत्पादन 18.17 लाख टन अनुमानित है.
कपास का उत्पादन 294.25 लाख गांठ
खरीफ सीजन में तिलहन और रबी मूंगफली का उत्पादन क्रमशः 104.26 लाख टन और 8.87 लाख टन अनुमानित है. खरीफ मूंगफली का उत्पादन पिछले वर्ष के 86.60 लाख टन खरीफ मूंगफली उत्पादन की तुलना में 17.66 लाख टन अधिक है. सोयाबीन का उत्पादन पिछले वर्ष के 130.62 लाख टन उत्पादन की तुलना में 151.32 लाख टन अनुमानित है.रेपसीड और सरसों का उत्पादन 128.73 लाख टन अनुमानित है. कपास का उत्पादन 294.25 लाख गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम) और गन्ने का उत्पादन 4350.79 लाख टन अनुमानित है.
ये भी पढ़ें- अब किसानों को साल में मिलेंगे 9000 रुपये, राज्य सरकार ने इस योजना की राशि में बढ़ोतरी का किया ऐलान