इस फसल की खेती में है बंपर कमाई, 15 साल में ऐसे बन जाएंगे करोड़पति
लोगों को लगता है कि खेती में कमाई नहीं है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. अगर आप खास तरह की फसलों की खेती करते हैं, तो करोड़पति भी बन सकते हैं. अब पढ़े-लिखे युवा भी खेती में हाथ आजमा रहे हैं.
लोगों को लगता है कि खेती में कोई कमाई नहीं है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. अगर आप सही फसल का चुनाव करते हैं और वैज्ञानिक तरीके से इसकी खेती करते हैं, तो बहुत ही कम समय में करोड़पति भी बन जाएंगे. आज देश में कई ऐसे लोग हैं, जो बादाम, काजू, अखरोट और ड्रैगन फ्रूट सहित कई कमर्शियल फसलों की खेती से बंपर कमाई कर रहे हैं. साथ में वे दूसरे लोगों को खेती से रोजगार भी दे रहे हैं. खास बात यह है कि कमर्शियल फसलों की खेती को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए वह किसानों को सब्सिडी दे रही हैं. ऐसे में आज हम एक ऐसी फसल के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी खेती करने पर लाखों नहीं करोड़ों रुपये की कमाई होगी. आप कुछ सालों में ही करोड़पति बन जाएंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सफेद चंदन की. इस फसल की खेती में करोड़ों रुपये की कमाई है. क्योंकि सफेद चंदन बहुत ही महंगा बिकता है. अभी मार्केट में इसकी लकड़ी 8 से 10 हजार रुपये किलो बिक रही है. जबकि विदेशों में इसकी कीमत 25 हजार रुपये किलो है. यही वजह है कि अब पढ़े- लिखे युवा भी खेती में अपना हाथ आजमा रहे हैं. अच्छी- खासी सैलरी की नौकरी छोड़कर इंजीनियर और एमबीए पास युवक भी कमर्शियल फसलों की खेती कर रहे हैं. अब तो यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भी लोगों ने सफेद चंदन की खेती शुरू कर दी है.
15 साल में तैयार हो जाती है फसल
सफेद चंदन की लकड़ी बहुत एक्सपेंसिव होती है. यानी इसके एक पेड़ से लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. एक एकड़ में सफेद चंदन की खेती शुरू करने पर एक लाख रुपये की लागत आती है. लेकिन 14 से 15 साल बाद इससे आपको करोड़ों रुपये की कमाई होगी. बड़ी बात यह है कि सफेद चंदन की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती हैं. इसका पौधा बंजर, पथरीली और धूस मिट्टी में भी तेजी से विकास करता है. लेकिन इसके बावजूद इसके पौधों के लिए दोमट मिट्टी ज्यादा अच्छा माना गया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में 2 डिग्री से भी नीचे गिरा तापमान, फसलों के ऊपर जमने लगा पाला
रोपाई करने के लिए ऐसे तैयार करें खेत
अगर आप इसकी खेती शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर लें. इसके बाद पाटा चलाकर खेत को समतल करें, ताकि बारिश के मौसम में भी जलभराव न हो. अगर आप एक एकड़ में सफेद चंदन की रोपई करना चाहते हैं, तो आपको 400 से अधिक प्लांट्स की जरूरत पड़ेगी. वहीं, दो पौधों के बीच कम से कम 10 फूट का गैप जरूर रखें. समय-समय पर जरूरत के हिसाब से पौधों को सिंचाई भी करते रहें. इससे इनका विकास तेजी से होता है. 14 से 15 साल बाद आप चंदन के पेड़ों की कटाई कर बेच सकते हैं. इससे आपको करोड़ों रुपये की इनकम होगी.
ये भी पढ़ें- यहां आलू-टमाटर से भी सस्ता है काजू, 500 रुपये में झोला भर आ जाएगा ड्राई फ्रूट