क्यों लाल हुआ है टमाटर, मालूम चल गई वजह, और सरकार यहां दे रही सस्ता टमाटर
टमाटर की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी ने आम से लेकर खास तक सभी को परेशान कर दिया है. इस बीच, अचानक से इनके दाम में बढ़ोतरी क्यों हुई है, इसकी वजह भी सामने आ गई है. वहीं, महंगे हुए टमाटर के बीच कुछ और रास्ते भी हैं, जहां से आप सस्ता टमाटर खरीद सकते हैं.
टमाटर से जुड़ी दो खबरे अक्सर आती रहती हैं, इसमें पहला है टमाटर 2 रूपे किलो सस्ता होने का दूसरा है टमाटर महंगा होने का. पिछले कुछ दिनों में टमाटर ने शतक लगा दिया और कई जगहों पर 100 के पार बिका. बेमौसम बारिश और वायरस की वजह से नासिक और इसके आसपास के इलाकों में टमाटर की फसल को नुकसान हुआ. इससे आपूर्ति प्रभावित हुई और अचानक इसके कीमत में बढ़ोतरी हुई.
बाजारों और किसानों पर क्या पड़ा प्रभाव
टमाटर उगाने वाले नासिक के किसानों का कहना है कि बाजारों में टमाटर के 20 किलो के क्रेट अब 1500 से 1600 रुपये में बिक रहे हैं. इस उछाल की वजह से नागपुर में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रतिकिलोग्राम पहुंच गई थी. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है और केवल एक चौथाई उपज बची है. उनका कहना है कि पिछल सीजन में खराब रिटर्न के कारण किसानों ने पहले ही इसकी खेती कम कर दी थी और अब बारिश ने इसकी आपूर्ति को प्रभावित किया है.
किसानों के लिए मिलाजुला रहा परिणाम
माना जा रहा है कि कुछ किसानों को कीमतों में बढ़ोतरी से लाभ हुआ है वहीं अन्य किसानों को बारिश के कारण भारी नुकसान का सामना पड़ा है. टमाटर के प्रमुख खरीदार सह्याद्री फार्म्स के अध्यक्ष विलास शिंदे ने कहा, “अगर कुछ किसान लाभ कमा रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।” शिंदे ने उम्मीद जताई है कि ताजा फसल आने के बाद कीमतें स्थिर हो जाएंगी.
यहां मिल रहा है सस्ता टमाटर
अगर आप मंहंगे टमाटर से परेशान हो गए हैं तो आप चिंता मत करिए सरकार आपके लिए इंतजाम कर दी है. यह टमाटर नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), NAFED, और सफल (Safal) के आउटलेट पर बेचे जा रहे हैं. इनके आउटलेट पर जा कर आप सस्ता टमाटर खरीद सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल वैन से भी कई इलाकों में टमाटर सब्सिडी देकर बेचे जा रहे हैं.