2024 Honda Amaze CNG प्राइस, फीचर सहित पूरी जानकारी, जानें क्यों है ये बेस्ट डील?
2024 Honda Amaze CNG में भी उपलब्ध होने लगी है. हालांकि, इसके CNG वैरिएंट में एक ट्विस्ट है. इसकी कीमत कितनी होगी, क्या यह ADAS और ऑटोमेटिक में भी सीएनजी के साथ मिलेगी. चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
2024 Honda Amaze 8 लाख से 10.9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ V, VX और ZX वैरिएंट में आती है. प्राइस और सेगमेंट के लिहाज से इसका सीधा कंपटीशन मारुति सुजुकी की Dzire के साथ है. हालांकि, सब फोर मीटर सिडान सेगमेंट में टाटा की Tigor और हुंडई की Aura भी आती हैं. फिलहाल अगर इंजन की कैपेसिटी के लिहजा से देखें, तो यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार है, जो 1.2-लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड फोर सिलिंडर इंजन के साथ आती है. यह इंजन 89 bhp and 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
2024 Honda Amaze CNG में जल्द उपलब्ध होगी. यह बात कई डीलरशिप ने कन्फर्म की है. अमेज कं कंपटीशन में आने वाली डिजायर, टिगॉर और ऑरा पहले से ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती हैं. इनमें से टिगॉर टाटा की डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे कार में प्रैक्टिकल बूट स्पेस बच जाता है. बहरहाल, होंडा अमेज भी सीएनजी में उपलब्ध होगी, लेकिन यह फैक्ट्री फिटेड नहीं होगी. बल्कि, डीलरशिप की तरफ से फिट और एंडोर्स्ड होगी.
वारंटी नहीं होगी वॉइड
होंडा के कई डीलरों ने बताया है कि वे 2024 होंडा अमेज को सीएनजी मॉडल में बदल रहे हैं. हालांकि, इससे रेग्युलर आफ्टरमार्केट कन्वर्जन की तरह कार की वारंटी वॉइड नहीं होगी. डीलर्स का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग राज्यों में स्थानीय RTO के अप्रुवल के साथ सीएनजी कन्वर्जन शुरू किया है. यह कन्वर्जन अप्रुव्ड सेंटर्स पर होगा.
कितनी होगी प्राइस
मोटे तौर पर डीलर्स का कहना है कि होंडा अमेज के किसी भी वैरिएंट को सीएनजी में कन्वर्ट कराने में 80 हजार से एक लाख रुपये के बीच में खर्च होगा. यह रकम अलग-अलग राज्यों में लगने वाले अलग-अलग टैक्स के हिसाब से ऊपर-नीचे हो सकती है.
आफ्टरमार्केट फिटमेंट का क्या फायदा
आमतौर पर आफ्टरमार्केट सीएनजी फिटमेंट से कार की वारंटी खत्म हो जाती है. इसके अलावा इसे असुरक्षित भी माना जाता है. लेकिन, होंडा के मामले में ऐसा नहीं है. कार के डीलर RTO से अप्रुव्ड सेंटर्स पर कन्वर्जन कराएंगे और कंपनी की तरफ से अप्रुव्ड किट का इस्तेमाल करेंगे. इस तरह कन्वर्जन से कार की वारंटी खत्म नहीं होंगी.
बेस्ट डील क्यों
होंडा अमेज सीएनजी की सबसे खास बात यह होगी कि इसके सीवीटी वाले ऑटोमैटिक और ADAS वाले वैरिएंट में भी सीएनजी लगवाई जा सकती है. वहीं, इसके कंपटीशन में आने वाली किसी भी कार में ADAS फीचर नहीं आते हैं. इसके अलावा अगर किसी ADAS फीचर वाली कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी लगवाते हैं, तो इससे वारंटी वॉइड हो जाएगी. इस लिहाज से अगर कोई ADAS के साथ लो रनिंग कॉस्ट वाली गाड़ी चाहता है, तो उसके लिए 2024 Honda Amaze CNG बेस्ट डील है.
कौनसी किट होगी इस्तेमाल
ज्यादातर डीलरशिप होंडा अमेज के लिए इटैलियन कंपनी Lovato की किट का इस्तेमाल कर रहे हैं. चूंकि कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. होंडा के डीलर पहले भी इसी किट के साथ अमेज को सीएनजी में कन्वर्ट करा रहे थे. इसी वजह से 2024 में लॉन्च अमेज में भी इसी किट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा 60 लीटर के सीएनजी टैंक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें फिलहाल डुअल सिलिंडर वाली सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि, यह सिलिंडर लगने के बाद भी कार में पर्याप्ट बूट स्पेस बचता है.