इन EV गाड़ियों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट, डीलर्स दे रहे बंपर छुट
अगर आप इलेक्ट्रिक कार या दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो यह शानदार मौका है. फिलहाल कई गाड़ियों पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, यदि आप दोपहिया वाहन खरीद रहे हैं, तो 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यह ऑफर मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है.
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में अभी छूट का मौसम चल रहा है. यह छूट मामूली नहीं, बल्कि इतनी बड़ी है कि आप लाखों रुपये तक बचा सकते हैं. स्टॉक की भरमार, सस्ते कंपोनेंट और CAFE नॉर्म के दबाव के कारण न केवल इलेक्ट्रिक पेसेंजर वाहन बल्कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी भारी छूट मिल रही है. यह छूट डीलर लेवल पर दी जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि यह ऑफर कहां मिल रहा है और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं.
कितनी मिल रही है छूट
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में डीलर लेवल पर Nexon EV और XUV400 EV जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक पीवी (पेसेंजर व्हीकल) पर लगभग 3 लाख रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, मॉडल और वेरिएंट के आधार पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10 फीसदी से 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. Vida V1 और Vida V1 Plus जैसी कुछ बेस्ट सेलिंग गाड़ियां क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: शेयर ने दिया 23,000% का मुनाफा, अब यूपी से मिला ऑर्डर, हाल में जर्मनी से किया था डील
फ्लिपकार्ट पर भी सिर्फ 2,500 रुपये से 5,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. Ather Rizta पर 3,000 रुपये से 6,700 रुपये तक जबकि एथर 450 पर 5,000 रुपये से 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ये डिस्काउंट रीजनल लेवल और डीलरशिप लेवल पर है. इस डिस्काउंट की वजह से यह ईवी खरीदने का बेहतरीन मौका बन गया है. सूत्रों के अनुसार, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक है, जबकि ट्रेड डिस्काउंट 3,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच है.
ईवी सेगमेंट में तेजी
ईवी सेगमेंट की बिक्री में पिछले कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई है. ICRA के अनुसार, FY22 में ईवी सेगमेंट में बिक्री 2 फीसदी से कम थी, जो FY25 तक बढ़कर करीब 5.5 फीसदी हो गई. 2030 तक, दोपहिया ईवी वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी और पेसेंजर वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी का अनुमान है.