सुजुकी e-विटारा समेत मार्केट में जल्द ही दस्तक देंगी ये 5 इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में तेजी से बदलाव आ रहा है. आने वाले 2-3 महीनों में मारुति सुजुकी, टाटा, किया, महिंद्रा और MG जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. e-विटारा, Harrier EV, EV6 फेसलिफ्ट, XUV 3XO EV और Windsor EV जैसी गाड़ियां 500 किमी तक की रेंज, एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ बाजार में आएंगी. इस लॉन्च के बाद EV मार्केट में कंपटीशन और तेज होने की उम्मीद है.

भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में तेजी से बदलाव आ रहा है. Image Credit:

Upcoming Electric SUV: भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में जल्द ही हलचल बढ़ने वाली है. आने वाले 2-3 महीनों में मारुति सुजुकी, टाटा, किया, महिंद्रा और MG जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इन SUV में दमदार बैटरी, लंबी ड्राइविंग रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी मिलेगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में धूम मचाने आ रही हैं.

मारुति सुजुकी e-विटारा

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-विटारा लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे Nexa डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. यह SUV दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें बेस वेरिएंट में 48.8 kWh की बैटरी दी जाएगी, जबकि Zeta और Alpha वेरिएंट में एक बड़ा बैटरी विकल्प भी मिलेगा. यह कार 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी.

टाटा हैरियर EV

टाटा ने अपनी पॉपुलर SUV Harrier EV का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया था, जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक SUV 75 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आएगी, जो 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी. परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है, जो 500 Nm टॉर्क प्रदान करेगा है.

ये भी पढ़ें- सुनील कक्कड़ बने मारुति सुजुकी बोर्ड में पहले भारतीय फुल टाइम डायरेक्टर, 35 साल का है अनुभव

किया EV6 फेसलिफ्ट

किया मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV6 का अपडेटेड वर्जन पेश किया है, जिसमें पहले से ज्यादा पावरफुल 84 kWh बैटरी दी गई है, जो इसकी ड्राइविंग रेंज को पहले से अधिक बढ़ा देगी. इस नई EV6 में एक अपग्रेडेड एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ-साथ कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं.

महिंद्रा XUV 3XO EV

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं. यह SUV कंपनी की XUV400 से छोटे सेगमेंट में होगी और सीधा Tata Punch EV को टक्कर देगी. यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी और इसके अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की संभावना है. Mahindra की इस नई EV सेगमेंट में एंट्री से कंपटीशन और भी तेज हो सकती है.

MG की तीन नई इलेक्ट्रिक कारें

MG मोटर्स जल्द ही तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, इनमें पहला मॉडल Cyberster, एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक रोडस्टर होगा. दूसरा मॉडल M9 MPV होगी, जिसे MG के प्रीमियम आउटलेट्स से बेचा जाएगा. तीसरा मॉडल Windsor EV होगी, जिसमें 50 kWh बैटरी दी जाएगी और यह 460 किमी की रेंज ऑफर करेगी.