Renault Triber से लेकर Maruti Ertiga और Kia Carens तक, बजट में मिल जाएगी ये 7 सीटर गाड़ियां

गाड़ियों की खरीदारी पिछले कुछ समय से काफी बढ़ी है. उसी तेजी से बढ़ रही है बड़ी गाड़ियों का डिमांड. ग्राहकों में 7 सीटर गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है इसी को देखते हुए कंपनियां बड़ी गाड़ी बाजार में उतार रही हैं. आइए आपको ऐसी 4 कार के बारे में बताते हैं.

7 सीटर बजट कारें Image Credit: @Money9live

7 seater budget car list: भारत में बड़ी कारों की मांग में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी डिमांड को देखकर कार बनाने वाली कंपनियां अपने मॉडल में ज्यादा सीटिंग स्पेस वाले की ओर रुख कर रही हैं. ज्यादातर मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) और SUV में अब तीन रो होती हैं. इससे अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. परिवार या ग्रुप में सफर करने वाले लोगों की पहली पसंद बड़ी गाड़ियां ही होती हैं. इस खबर में हम आपको 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली ऐसी 4 मॉडल्स के बारे में बताएंगे जिसमें सीटिंग के लिए तीन रो हैं.

Renault Triber

रेनॉल्ट ट्राइबर टार ट्रिम लेवल में उपलब्ध है- RXE, RXL, RXT और RXZ.  इनकी एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 9.02 लाख रुपये तक है. सभी ट्रिम्स में 7 यात्री बैठ सकते हैं. इससे इतर, तीसरे रो की सीट अगर आप मोड़ दें तो सामान रखने के साथ 5 लोगों के लिए काफी आरामदायक स्पेस क्रिएट हो सकता है. इसमें उपलब्ध बूट क्षमता 84 लीटर से बढ़कर 625 लीटर की हो जाती है. इसकी दूसरी और तीसरी रो की मॉड्यूलर सीटिंग डिजाइन के कारण इंटीरियर लेआउट काफी लचीला हो जाता है.

बोनट के नीचे ट्राइबर में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्पे, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एयर कंडीशनिंग है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई है. इसमें 7 सीट कॉन्फिगरेशन प्रदान करती है. अर्टिगा को चार मुख्य ट्रिम्स में पेश किया गया है- LXi, VXi, Zxi और Zxi प्लस. इनकी कीमत 8.84 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल मोटर है जो 103 PS की पावर और 139 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है.

केबिन के अंदर अर्टिगा में 6 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रंगीन एमआईडी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साथ ही एक आर्कमिस-ट्यून्ड 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम है. सुरक्षा के लिहाज से MPV में चार  एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चाइल्ड सीट के अटैचमेंट के लिए ISOFIX माउंट है.

Mahindra Bolero 

महिंद्रा बोलेरो को काफी पसंद किया जाता है. इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर 10.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. इसमें तीन ट्रिम लेवल उपलब्ध- B4, B6 और B6(O) है. तीनों में 7 सीट कॉन्फिगरेशन है जिसमें दूसरी रो की बेंच सीट और पीछे की तरफ साइड-फेसिंग जंप सीटें हैं.

बोनट के नीचे यह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो 76 PS की पावर और 210 Nm का टॉर्क पैदा करता है. बोलेरो में फीचर्स कम है लेकिन इसमें हीटर के साथ मैनुअल एयर कंडीशनर, USB कनेक्शन के साथ सिंगल-डिन ऑडियो प्लेयर, AUX इनपुट और ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पावर विंडो जैसी जरूरी चीजें हैं.

Kia Carens 

किआ कैरेंस कोरियाई ब्रांड की सबसे किफायती MPV है, 6 और 7 सीट दोनों ही रूपों में इसकी कीमत 10.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलता है- 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 115PS बनाता है, दूसरा 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर जो 160PS बनाता है और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 116 PS बनाता है. सभी इंजन को मॉडल के आधार पर प्रदर्शन और किफायती का बैलेंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कार के अंदर 10.25 इंच की स्क्रीन  है. एक डिजिटल क्लस्टर के रूप में और दूसरी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के रूप में. इससे इतर, 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड और सिंगल-पैन सनरूफ शामिल हैं.