जनवरी 2025 में बिके रिकॉर्ड 3.99 लाख पैसेंजर व्‍हीकल, यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स की सप्‍लाई बढ़ी

जनवरी 2025 में भारत में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड 3.99 लाख इकाइयों की बिक्री हुई, जो 1.6 फीसदी अधिक रही. यूटिलिटी वाहनों की मांग 6 फीसदी बढ़ी, जबकि यात्री कारों की बिक्री स्थिर रही. बजट 2025 और RBI की नीतियों से बाजार को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

जनवरी 2025 में भारत में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड 3.99 लाख इकाइयों की बिक्री हुई. Image Credit: Justin Sullivan/Getty Images

Passenger Vehicle Sales In January 2025: देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री ने जनवरी 2025 में नया रिकॉर्ड बनाया, जो सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 3,99,386 यूनिट्स पहुंच गई है. यह अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है, जिसे यूटिलिटी वाहनों (SUVs & MPVs) की मजबूत मांग ने बढ़ावा दिया. ऑटोमोबाइल बाजार ने यूटिलिटी वाहनों की जबरदस्त मांग के चलते नया रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, कुछ सेगमेंट में मंदी भी देखी गई है.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, जनवरी 2025 में यूटिलिटी वाहनों की सप्लाई 6 फीसदी बढ़कर 2,12,995 यूनिट्स हो गई, जबकि जनवरी 2024 में यह 2,00,917 यूनिट्स थी. दूसरी ओर, यात्री कारों की बिक्री 1,27,065 यूनिट्स पर लगभग स्थिर रही, जबकि वैन की बिक्री 6.4 फीसदी घटकर 11,250 यूनिट्स रह गई है.

कंपनियों के प्रदर्शन पर एक नजर

जनवरी 2025 में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रदर्शन को देखे तो मारुति सुजुकी इंडिया ने 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,73,599 वाहन बेचे, जो जनवरी 2024 में 1,66,802 वाहन थे. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई और यह 54,003 वाहनों पर आ गई, जबकि जनवरी 2024 में यह 57,115 वाहन थी. दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया और 17 फीसदी की बढ़त के साथ 50,659 वाहन बेचे, जो जनवरी 2024 में 43,068 वाहन थे.

ये भी पढ़ें- Tesla vs BYD: 8 लाख की कार में 35 लाख वाले फीचर, चीनी कंपनी ने उड़ाई मस्क की नींद!

स्कूटर सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी

जनवरी 2025 में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री को देखे तो दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2.1 फीसदी बढ़कर 15,26,218 यूनिट्सहो गई, जो जनवरी 2024 में 14,95,183 यूनिट्सथी. स्कूटर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जहां बिक्री 12.4 फीसदी बढ़कर 5,48,201 यूनिट्सपहुंच गई. हालांकि, मोटरसाइकिल की बिक्री 3.1 फीसदी घटकर 9,36,145 यूनिट्सरह गई, जबकि मोपेड की बिक्री मामूली गिरावट के साथ 41,872 यूनिट्सदर्ज की गई. दूसरी ओर, तिपहिया वाहनों ने बेहतर प्रदर्शन किया और 7.7 फीसदी वृद्धि के साथ 58,167 यूनिट्सकी बिक्री दर्ज की,

बजट 2025 से बाजार को बढ़ावा

SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में घोषित आर्थिक सुधार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती से ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है.