लर्निंग के कितने दिन बाद बनता है परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे करें अप्लाई
DL बनवाने के लिए आरटीओ के तहत आवेदन कर सकते हैं. मगर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है.

देश में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद जरूरी है. 18 साल से अधिक उम्र के लोग DL बनवाने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ के तहत आवेदन कर सकते हैं. मगर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है. इसकी एक तय अवधि बीतने के बाद ही आप डीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कब तक मान्य होता है लर्निंग?
डीएल बनवाने के दौरान सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है, जो 6 महीनों के लिए वैलिड होता है. आरटीओ के नियमों के मुताबिक इस दौरान व्यक्ति को ड्राइविंग अच्छे से सीखने का मौका दिया जाता है, जिससे परमानेंट डीएल देने में दिक्कत न हो. माना जाता है कि लर्निंग के 6 महीने की अवधि ट्रेनिंग के लिए होती है. हालांकि आप लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद से लेकर 6 महीनों तक कभी भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इसके क्लियर होते ही आपको परमानेंट डीएल जारी कर दिया जाएगा. टेस्ट देने के बाद 30 दिन के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर लाइसेंस भेज दिया जाएगा. आप चाहे तो आरटीओ दफ्तर से इसे खुद भी ले सकते हैं.
6 महीने बाद टेस्ट देने पर दोबारा होगी पूरी प्रक्रिया
जिन लोगों ने डीएल के लिए अप्लाई किया है और उन्हें पहले लर्निंग लाइसेंस दे दिया गया है और वे 6 महीने के बाद ड्राइविंग टेस्ट देने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें. क्योंकि आपको पूरी प्रक्रिया को दोबारा से शुरू करना होगा. यानी आप जब दोबारा आवेदन करेंगे तो फिर से आपका लर्निंग बनेगा, जिसके 30 दिन बाद ही आप परमानेंट डीएल के लिए आवेदन कर सकेंगे.
अब आरटीओ में टेस्ट देना नहीं है अनिवार्य
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में 1 जून से बदलाव किया गया है. ऐसे में किसी भी आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ जाना अनिवार्य नहीं होगा. आप चाहे तो किसी दूसरे प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल में भी जाकर टेस्ट दे सकते हैं. हालांकि इसके लिए आप सिर्फ उन्हीं ड्राइविंग स्कूलों में टेस्ट दे सकते हैं, जिन्हें आरटीओ की ओर से मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा जो लोग ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे parivahan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
Latest Stories

बैटरी से लेकर एयरबैग तक, कार के डिस्प्ले पर दिखने वाले इन साइन को न करें नजरअंदाज; हो सकता है नुकसान

जल्द आ रही है Mahindra की XUV900 Coupe SUV, जानिए क्या होगी खासियत

मिलावटी पेट्रोल-डीजल खराब कर देंगे आपकी कार का इंजन, ऐसे करें शुद्धता की जांच
