मारुति और टाटा के बाद किया ने बढ़ाए दाम, अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कार

मारुति सुजुकी और टाटा के बाद मंगलवार को किया इंडिया ने भी अपनी पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. किया इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे.

किया सिरोस Image Credit: Kia

Kia India ने मंगलवार को अपनी कारों के दाम में 3 फीसदी तक इजाफा करने का ऐलान किया है. किआ इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार इसका ऐलान करते हुए कहा “हमने अपने वाहनों को किफायती बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन, सप्लाई चेन से जुड़े मसलों और कच्चे माल की बढ़ती बढ़ती लागत के दबाव को घाटने के लिए 1 अप्रैल, 2025 से सभी किआ मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं.”

क्यों बढ़ाए दाम?

किआ इंडिया की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में हरदीप सिंह बरार ने कहा, “ग्राहकों को मूल्य और गुणवत्ता देने पर केंद्रित एक ब्रांड के रूप में हमने अपने वाहनों को किफायती बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन, वैश्विक चुनौतियों के चलते सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं और सामग्रियों की बढ़ती लागत को ध्यान में रखकर सभी किआ मॉडलों की कीमत 3% तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.”

किया की सेल में हो रही बढ़ोतरी

हुंडई समूह की कंपनी किया ने बहुत कम समय में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है. किआ इंडिया की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने फरवरी 2025 में 25,026 वाहनों की बिक्री की है. यह फरवरी 2024 में बेची गई 20,200 यूनिट्स की तुलना में 23.89% ज्यादा है. इस तरह कंपनी की सेल्स में सालाना आधार पर लगातार ग्रोथ हो रही है.

साइरोस का जलवा

किया ने पिछले दिनों नई कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस पेश की है. फरवरी में कंपनी की टोटल सेल्स में 5,425 यूनिट साइरोस की शामिल हैं. इस तरह साइरोस किया का टॉप सेलिंग प्रोडक्ट है. इसके अलावा किया ने फरवरी में कैरेंस की 5,318 यूनिट्स और बेची हैं, जो पिछले साल की 4,832 इकाइयों से 10.06% ज्यादा हैं.

सेल्टोस का दबदबा कायम

किया ने भारत सेल्टोस के साथ एंट्री की, तभी से लगातार यह कार कंपनी को पूरा सपोर्ट कर रही है. फरवरी में इसकी 6,446 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.89% ज्यादा हैं. हालांकि, हुंडई की वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर बनी सोनेट की बिक्री पिछले वर्ष की 9,102 यूनिट्स से 16.52% गिरकर 7,598 यूनिट रह गई है. इसके अलावा किया की सबसे बड़ी कार कार्निवल की 239 यूनिट बिकी हैं. जबकि, इस दौरान EV6 की एक भी यूनिट नहीं बिकी है.

14.5 लाख कार बेचीं

किआ इंडिया ने भारत और विदेशी बाजारों में कुल मिलाकर 14.5 लाख कार डिलीवर की हैं. इनमें सबसे ज्यादा सेल्टोस बेची गई हैं. अब तक किया इंडिया ने 6,90,000 से ज्यादा सेल्टोस बेची हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सोनेट है, जिसकी अब तक 5,00,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं. वहीं, कैरेंस की 2,32,000 से ज्यादा यूनिट बेची गई हैं. इसके अलावा कार्निवल की कुल 15,000 से ज्यादा यूनिट बेची गई हैं.

यह भी पढ़ें : टाटा की पंच, नेक्सॉन हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने अप्रैल से पैसेंजर व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी का किया ऐलान