इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी

एक कार रेस में भाग लेने के लिए साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार दुबई में मौजूद हैं. इस रेस को 24H दुबई 2025 के नाम से भी जाना जाता है. प्रैक्टिस के दौरान अजीत की कार बैरियर्स से टकरा गई जिसके बाद उनका एक्सीडेंट हो गया. उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार फिलहाल दुबई में हैं. एक कार रेस में भाग लेने के लिए अजित कुमार दुबई में मौजूद हैं. इस रेस को 24H दुबई 2025 के नाम से भी जाना जाता है. (फोटो क्रेडिट: TV9)
1 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
6 घंटे लंबी प्रैक्टिस के दौरान अजीत की कार बैरियर्स से टकरा गई जिससे उनका एक्सीडेंट हो गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्सीडेंट के टाइम कार की स्पीड 180 किमी प्रति घंटा की थी. (फोटो क्रेडिट: TV9)
2 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
हालांकि इस एक्सीडेंट में एक्टर को कोई चोट नहीं आई है. अजीत को गाड़ियों में काफी ज्यादा दिलचस्पी है. आइए एक बार उनके कार कलेक्शन पर नजर डालते हैं. (फोटो क्रेडिट: TV9)
3 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
सितंबर, 2024 में अजीत ने Porsche खरीदी थी जिसकी कीमत तकरीबन 3.51 करोड़ रुपये है. (फोटो क्रेडिट: @ThalaAjith_FC/X)
4 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
जुलाई, 2024 में अजीत दमदार लुक वाली रेड फरारी खरीदी थी जिसकी कीमत तकरीबन 9 करोड़ रुपये है. (फोटो क्रेडिट: thala_samraajyam_kerala/Instagram)
5 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
इसके अलावा अजीत के पास लैंबरगिनी, BMW 74 Li, Ferrari 458 Italia, Honda Accord जैसी कई दूसरी गाड़ियां भी शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट: thala_samraajyam_kerala/Instagram, Shalini/Instagram)
6 / 7
इस रेसिंग कार से हुआ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार का एक्सीडेंट, पास में है हवा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी
कार के अलावा अजीत बाइक में भी खासी दिलचस्पी रखते हैं. उनके पास BMW S 100 RR, BMW K 1300 S, Aprilia Caponord 1200 और Kawasaki Ninja ZX-145 जैसे बाइक्स शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट: Shalini/Instagram
7 / 7