क्यों खास है अक्षर पटेल की नई Range Rover, धोनी-सचिन समेत दूसरे दिग्गज क्रिकेटर भी हैं दीवाने, गजब के हैं फीचर्स

क्रिकेटर अक्षर पटेल ने नई Range Rover Autobiography खरीदी है. इससे पहले मोहम्मद सिराज और महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक नई Range Rover Autobiography खरीदी थी. ऐसे में आइए जानते हैं रेंज रोवर के इस मॉडल के बारे में और इसके फीचर्स के बारे में कि क्यों सेलिब्रिटी इसे ज्यादा पसंद करते हैं.

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने खरीदी नई रेंज रोवर Image Credit: social media

Range Rover: इंडियन क्रिकेटर अक्षर पटेल ने हाल ही में नई Range Rover Autobiography खरीदी है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये से अधिक है. इससे पहले उनके पास Land Rover Discovery थी, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था. इसकी जानकारी अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी.

इन क्रिकेटरों ने भी खरीदी Range Rover

दरअसल Range Rover Autobiography लैंड रोवर की Range Rover सीरीज का एक लग्जरी वेरिएंट है. अक्षर पटेल से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स ने खरीदी है. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी हाल ही में इस लग्जरी SUV को अपने गैराज में शामिल किया है. इसके अलावा, महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक नई Range Rover Autobiography खरीदी है. वहीं, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में Range Rover SV खरीदी, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस कार में क्या खास है, इसके फीचर्स क्या हैं और अधिकतर सेलेब्रिटीज इसे क्यों पसंद करते हैं.

कितने मॉडल में है उपलब्ध ? (How Many Models Are Available)

Range Rover Autobiography दो मॉडल में उपलब्ध है. इसमें पहली स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और दूसरी लॉन्ग व्हीलबेस (LWB)है. अधिकतर सेलिब्रिटीज और VIPs LWB वर्जन को ही पसंद करते हैं क्योंकि यह ज्यादा स्पेस, कम्फर्ट और लग्जरी फील कराता है. यह 7-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. यह कार पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ आती है और इंटरनेशनल मार्केट में इसे माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) दोनों वेरिएंट में पेश किया जाता है, लेकिन भारत में केवल माइल्ड-हाइब्रिड (P400) वर्जन ही उपलब्ध है.

क्या है इसके फीचर ? (What Are its Features)

Range Rover Autobiography में 3.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 394 PH और 550 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे यह कार मात्र 5.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस लग्जरी SUV की टॉप स्पीड 242 किमी/घंटा है. भारत में बनने वाली Autobiography LWB का एक्स-शोरूम प्राइस 3.5 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- टेस्ला भारत में एंट्री के लिए है ऑल सेट, भारत सरकार से मिली हरी झंडी