Ather 450X vs Ola S1 Pro vs TVS iQube S vs Bajaj Chetak EV: इनमें से कौन है दमदार
भारत में ई-स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. आज एक से बढ़कर एक कंपनियां बाजार में मौजूद हैं. ये कंपनियां हर मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. यदि आप ई-स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो संभव है कि आप भ्रमित हो जाएं. दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
भारतीय दोपहिया बाजार में पिछले कुछ समय से ईवी की मांग तेजी से बढ़ रही है. अब एक से बढ़कर एक ई-स्कूटर बाजार में उपलब्ध हैं. आज की तारीख में एथर 450X, ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक हैं, जिन्हें कोई भी खरीद सकता है. लेकिन इनमें से सही चुनाव करना सबसे मुश्किल काम है. तो चलिए, एक-एक करके आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.
रेंज
सबसे पहले इन स्कूटरों की रेंज की बात करते हैं. ओला एस1 प्रो को यदि आप पूरी तरह चार्ज करते हैं, तो यह नॉर्मल मोड में 127 किमी की दूरी तय करती है, वहीं इको मोड में यह 130 किमी तक चल सकती है. एथर 450X जनरेशन 3 इको मोड में 115 किमी की रेंज देती है. TVS iQube ईको मोड में 107.2 किमी और पावर मोड में 96 किमी तक चलती है. बजाज चेतक की बैटरी इको मोड में 104.5 किमी की रेंज प्रदान करती है.
पावर
ओला एस1 प्रो सबसे शक्तिशाली ई-स्कूटर है, जो 58Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 60kph से लेकर 80kph तक की गति को सबसे तेजी से पार कर लेता है. ओला का अधिकतम टॉप स्पीड 115kph है, जबकि एथर 450X का 90kph है. TVS iQube की टॉप स्पीड 78kph है.
यह भी पढें: NACDAC Infra IPO को दूसरे दिन 486 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP में जबरदस्त तेजी
बूट स्पेस
ओला एस1 प्रो में 36-लीटर का बूट स्पेस मिलता है. एथर 450X का बूट स्पेस 22 लीटर का है, जो इस सूची में दूसरा सबसे बड़ा है. iQube का बूट स्पेस 17 लीटर और बजाज चेतक का बूट स्पेस 18 लीटर है.
विशेषताएं
बजाज चेतक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और ऑल-एलईडी लाइट्स मिलती हैं. ओला एस1 प्रो में एक उन्नत टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें विभिन्न जानकारी और फंक्शन के लिए कंट्रोल उपलब्ध हैं. एथर 450X में भी टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसे हाल ही में 2GB रैम अपग्रेड मिला है, जिससे इसकी रिस्पॉन्सिवनेस बेहतर हुई है. हालांकि, ऑनबोर्ड गूगल मैप्स लोड होने में अभी भी थोड़ा समय लगता है. iQube S का नया डिस्प्ले बड़ा और स्पष्ट है. iQube ऐप का उपयोग करके आप कॉल, एसएमएस अलर्ट और इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं.