Aprilia Tuono 457: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है नेकेड बाइक अप्रिलिया ट्यूनो 457, देखें पहली झलक

Aprilia Tuono 457 बाइक उन लोगों के लिए है जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस, मॉडर्न डिजाइन और आरामदायक राइडिंग अनुभव चाहते हैं. ये भी केटीएम ड्यूक की तरह नेकेड वर्जन वाली बाइक है.

Aprilia Tuono 457: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है नेकेड बाइक अप्रिलिया ट्यूनो 457, देखें पहली झलक Image Credit: इंस्टाग्राम

अप्रिलिया ट्यूनो 457 (Aprilia Tuono 457) का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया गया है. यह एक नई नेकेड वर्जन स्ट्रीट मोटरसाइकिल है, जो 457cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिस पर Aprilia RS 457 और Tuareg 457 बनी हैं. यह बाइक उन लोगों के लिए है जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ एक आरामदायक राइडिंग पोजिशन चाहते हैं. चलिए देखते हैं डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन और फीचर्स

इंजन और परफॉर्मेंस

यहां देखें बाइक की पहली झलक

कब होगी लॉन्च?

इसे EICMA (मिलान मोटरसाइकिल शो) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि यह ऑफिशियल जानकारी नहीं है, इसकी कीमत के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ये बाइक जब भी बाजार में उतरेगी तब इसका कॉम्पिटिशन KTM 390 Duke और बाकी सब-500cc नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल्स से होगा.

यह बाइक उन लोगों के लिए है जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस, मॉडर्न डिजाइन और आरामदायक राइडिंग अनुभव चाहते हैं. बता दें कि नेकेड वर्जन वाली बाइक वो होती है जिसका इंजन दिखाई देता, कई और बॉडी पार्ट्स या कंपोनेंट भी दिखते हैं उन्हें कवर नहीं किया जाता. ऐसा करने के पीछे कई टेक्निकल जवाब हैं.