त्योहारों में कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारूति को बंपर फायदा

नवंबर 2024 में भारतीय ऑटो सेक्टर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है. खासतौर से SUVs और electric गाड़ियों में. Maruti Suzuki और TVS मोटर ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है.

मारुति सुजुकी Image Credit: www.globalsuzuki.com

भारतीय ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने नवंबर 2024 महीने के बिक्री आंकडे़ जारी किया है. सेक्टर के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कुछ सेगमेंट में मजबूत बढ़ोत्तरी दिखाई दी है, जबकि कुछ कंपनियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आकड़ों के मुताबिक नवंबर 2024 में SUV और Electric Vehicles की बदौलत पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है. जबकि कमर्शियल वाहनों और ट्रैक्टर जैसी गाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

नवंबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 1.81 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो कि अपने सालाना आधार की बिक्री से 10.4 प्रतिशत अधिक है. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स की बिक्री में 0.8 फीसदी की मामूली बढ़त है.

Maruti Suzuki

इस साल के नवंबर महीने में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुल 1.81 लाख गाड़ियों की बिक्री की. वहीं पिछले साल यानी नंवबर 2023 में यह आंकड़ा 1.64 लाख था. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 8.1 फिसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 5.3 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. साथ इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती इसकी डिमांड के चलते कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 24.8 फीसदी बढ़कर 28,633 यूनिट हो गया है.

TVS Motor

TVS Motor के लिए नवंबर महीना अच्छा रहा. कंपनी ने इस महीने 4.01 लाख यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है. जो बाजार के 3.87 लाख यूनिट के अनुमान से अधिक है. वहीं नवंबर 2023 में 3.64 लाख यूनिट से 10.2% सालाना बढ़ोतरी है. दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 12% बढ़कर 3.92 लाख यूनिट हो गई, जबकि कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 57% बढ़कर 26,292 यूनिट हो गई, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते उपभोक्ता बदलाव को दिखाता है.

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India Limited ने नवंबर 2024 में कुल 61,252 इकाई की बिक्री की, जिसमें 48,246 घरेलू बिक्री और 13,006 निर्यात शामिल हैं. SUV ने घरेलू बिक्री पर अपना दबदबा जारी रखा, जिसने कुल बिक्री में 68.8% का योगदान दिया. खासतौर पर HMIL ने 22.1% का अपना सबसे अधिक ग्रामीण योगदान दिया है, जो भारत के भीतरी इलाकों में मजबूत पैठ को दिखाता है.

JSW

JSW MG मोटर इंडिया ने थोक बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. विशेष रूप से, नए एनर्जी व्हीकल्स की कुल मासिक बिक्री का 70 प्रतिशत हिस्सा थे, जो कंपनी के समग्र प्रदर्शन में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है.

Escorts Kubota

Escorts Kubota को नवंबर 2024 में गिरावट का सामना करना पड़ा. कुल बिक्री साल-दर-साल 9.4% गिरकर 8,974 इकाई रही. कंपनी ने घरेलू स्तर पर 8,730 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले वर्ष से 8.1% की गिरावट है. हालांकि, त्योहारी महीनों (सितंबर-नवंबर) के दौरान, एस्कॉर्ट्स ने ट्रैक्टर की बिक्री में 9% की वृद्धि देखी, जो 38,554 इकाई थी.

Toyota Kirloskar Motor

Toyota Kirloskar Motor ने नवंबर 2023 में 17,818 यूनिट से बढ़कर 25,586 यूनिट की कुल बिक्री में 44% सालाना दर्ज बढ़ोतरी की है. जिसका श्रेय SUV की निरंतर मांग को दिया गया, जो Toyota के भारतीय पोर्टफोलियो का एक प्रमुख स्तंभ है. अकेले विंडसर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की 3,144 यूनिट बिकीं, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है.