TATA और Honda की कारों की डीलर बिक्री गिरी, Maruti ने दिखाया कमाल

जनवरी 2025 का ऑटो रिटेल डेटा बताता है कि बाजार में स्थिरता और वृद्धि बनी हुई है. पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों में मजबूत वृद्धि से संकेत मिलता है कि ग्राहकों की मांग में सुधार हो रहा है. हालांकि, कुछ कैटेगरी में गिरावट भी देखने को मिली.

जनवरी 2025 में ऑटोमोबाइल बिक्री में साल-दर-साल 6.6% की वृद्धि हुई Image Credit: Justin Sullivan/Getty Images

Auto Sales January 2025: जनवरी 2025 के लिए वाहनों की रिटेल बिक्री के लिए पॉजिटिव रही. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन या FADA के अनुसार, ऑटोमोबाइल की कुल बिक्री में साल-दर-साल 6.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. यह महीना 2 व्हीलर के लिए शानदार रहा लेकिन ई-रिक्शा के लिए बुरा. वहीं मारुति सुजुकी के लिए शानदार तो होंडा और टाटा के लिए धीमा रहा है.

वाहनों की हर कैटेगरी में बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है.

जनवरी 2025 में कुल 15,25,862 दोपहिया वाहन बिके, दिसंबर 2024 में 11,97,742 और पिछले साल जनवरी 2024 में 14,65,039 बिके थे.

पिछले महीने के मुकाबले, ई रिक्शा की बिक्री में 4.93% की गिरावट आई और सालाना आधार पर ये गिरावट 4.21% रही है. वहीं पिछले महीने के मुकाबले ट्रैक्टर की बिक्री में 5.95% की गिरावट रही और सालाना आधार पर 5.23% की बढ़ोतरी हुई है.

कारों का इन्वेंट्री लेवल भी थोड़ा सुधरा है, लगभग 5 दिन घटकर 50-55 दिनों पर आ गया है. यानी ग्राहकों को अब कार की डिलिवरी के लिए 50-55 दिन का इंतजार करना होगा.

जनवरी 2025 में कौन से वाहन की कितनी बिक्री हुई

जनवरी 2025 में कुल 22,91,621 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल के 21,49,117 वाहनों की तुलना में 6.63% अधिक रही.  

सबसे ज्यादा बिकीं मारुति की कारें, होंडा-टाटा को नुकसान  

टोयोटा, किया, स्कोडा-फॉक्सवैगन ग्रुप, एमजी मोटर, रेनो और निसान जैसी कंपनियों ने भी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी.