जल्द लॉन्च होगी Bajaj Pulsar N125, इन चीजों पर रहेगी नजर

आने वाली Bajaj Pulsar N125, बजाज की N सीरीज में सबसे सस्ती बाइक होगी. Bajaj Pulsar N125 का मुकाबला 125 सीसी स्पोर्ट्स-कम्यूटर सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम, टीवीएस रेडर 125 और बजाज फ्रीडम 125 CNG सहित कई गाड़ियों से होगा.

Bajaj Pulsar N125 Image Credit: www.bajajauto.com

भारतीय ऑटोमेकर कंपनी बजाज ऑटो ने एक और मोटरसाइकिल सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जो 16 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इस साल की शुरुआत में बजाज ने अपनी पावरफुल बाइक Bajaj Pulsar NS400Z को लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि आने वाली Pulsar, N रेंज की एंट्री पॉइंट बाइक होगी. चर्चा यह भी है कि बजाज अपनी नई बाइक Pulsar N125 लॉन्च कर सकता है.

आने वाली Bajaj Pulsar N125, बजाज की N सीरीज में सबसे सस्ती बाइक होगी. Bajaj Pulsar N125 का मुकाबला 125 सीसी स्पोर्ट्स-कम्यूटर सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम, टीवीएस रेडर 125 और बजाज फ्रीडम 125 CNG सहित कई गाड़ियों से होगा. हालांकि, Bajaj Pulsar N125 के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ उम्मीदें की जा सकती हैं.

क्या उम्मीदें हैं?

बजाज ऑटो इसे ‘फन, एजाइल और अर्बन’ के रूप में पेश कर रही है. इसका सीधा सा मतलब है कि नई बाइक कम कैपेसिटी वाली हो सकती है, इसलिए चर्चा है कि Bajaj Pulsar N125 नया मॉडल हो सकती है. बजाज पहले ही कम्यूटर कैटेगरी में दो बाइक Pulsar N160 और Pulsar N250 बेच रही है, और अब इस कैटेगरी में Pulsar N125 नई होगी.

संभावित फीचर्स

Pulsar N125 में एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ट्विन स्पोक एलॉय व्हील्स और अन्य Pulsar N मॉडल की तरह एक स्कल्पटेड फ्यूल टैंक होने की उम्मीद है. साथ ही, Pulsar N125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट्स और ग्रैब रेल्स की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है.

इंजन

Pulsar N125 में बजाज Pulsar 125 की तरह ही 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने का अनुमान है. हालांकि, यह उम्मीद है कि Pulsar N125 में स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस के लिए सिंगल चैनल ABS जोड़ा गया होगा. Pulsar 125 की तरह ही Pulsar N125 में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा