LML भी लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, Bajaj Chetak को देगी टक्‍कर, जानें कंपनी ने क्या कहा

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आज कई ईवी स्कूटरों में स्थापित ब्रांड्स, जिनमें Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak शामिल हैं. लेकिन अब एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इस स्कूटर से रिलेटेड कई चीजों के बारे में जानकारी दी है.

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर Image Credit: www.lmlemotion.com

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले मुख्य जानकारी, जैसे रेंज और परफॉर्मेंस, आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है. स्टार को ग्रेटर नोएडा में 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और इसे पिछले साल लॉन्च किया जाना था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डुकाटी, फेरारी, यामाहा और कावासाकी जैसी वैश्विक दोपहिया दिग्गज कंपनियों के डिजाइनरों ने तैयार किया है. एलएमएल ने लॉन्च की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि की है कि इसे इसी साल पेश किया जाएगा.

इसके अलावा एलएमएल ने घोषणा की है कि उसने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्रमुख प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है. कंपनी ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर लिया है. लॉन्च होने पर, भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की उम्मीद है।

LML Star: रेंज

एलएमएल ने लॉन्च से पहले स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है. कंपनी का कहना है कि स्टार एक बार चार्ज करने पर 203 किलोमीटर तक की रेंज देगा, जो भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा दावा की गई सबसे लंबी रेंज है. हालांकि, स्टार की बैटरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह दो सेट रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आएगा. इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 7.8 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: Redmi 14C भारत में लॉन्च, 9,999 रुपये में 50-मेगापिक्सल और AI फीचर्स

LML Star: डिजाइन

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के पेटेंट डिजाइन से पता चलता है कि इसका डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक है. इसमें डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट बॉडी कलर, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और रेड एक्सेंट हैं. एलएमएल का कहना है कि स्टार मिड-मैक्सी स्कूटर की तरह है. इसमें 14 इंच के पहिये दिए गए हैं और यह डिजिटल डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाओं से लैस होगी. एलएमएल ईवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और एबीएस जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगी.