Bharat Mobility Expo 2025 में इन 5 एडवेंचर बाइक की हो सकती है एंट्री, जानें फीचर्स
BMW Motorrad ने पुष्टि की है कि वह भारत मोबिलिटी एक्सपो में R1300 GSA लॉन्च करेगी. यह एडवेंचर बाइक अपने बेहतर प्रदर्शन, शानदार फिचर्स और सुविधाओं के लिए जानी जाती है. लॉन्च होने के बाद यह R1300 GS से ऊपर होगी. खास बात यह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.
पिछले 18 महीनों के दौरान कई सेगमेंट में कई एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया गया. इन एडवेंचर बाइक को लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है साल 2025 भी एडवेंचर बाइक के लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि इस साल भी कई कंपनियां एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. हालांकि, 17 जनवरी से साल का पहला प्लेटफॉर्म भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 शुरू होने वाला है. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार कई ब्रांड एक्सपो में नई बाइक का अनावरण करेंगे या फिर कॉन्सेप्ट का टीजर जारी करेंगे. तो आइए एक्सपो में दिखाए जाने वाली एडवेंचर बाइक के बारे में जानते हैं.
Hero Xpulse 421
बाइकवाले के मुताबिक, Hero Xpulse 421 में एक अनूठी एडवेंचर स्टाइलिंग बाइक होगी, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खिचेगी. इकसा डिज़ाइन मौजूदा Xpulse लाइनअप से काफी अलग है. इसमें Yamaha Tenere 700 की झलक दिखाई देती है. नई Hero Xpulse 421 में इन-हाउस विकसित 421cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि कंपनी भारत मोबिलिटी शो में इसका अनावरण कर सकती है.
BMW R1300 GSA
BMW Motorrad ने पुष्टि की है कि वह भारत मोबिलिटी एक्सपो में R1300 GSA लॉन्च करेगी. यह एडवेंचर बाइक अपने बेहतर प्रदर्शन, शानदार फिचर्स और सुविधाओं के लिए जानी जाती है. लॉन्च होने के बाद यह R1300 GS से ऊपर होगी. खास बात यह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें- होंडा ने लॉन्च की Elevate का ब्लैक एडिशन, जानें क्या है कीमत
यामाहा टेनेरे 700
टेनेरे 700 वह बाइक है जिसका भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. यह ADV आखिरकार एक्सपो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी और भारत में इसका लॉन्च 2025 के अंत तक होने की संभावना है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से कम हो सकती है.
हीरो एक्सपल्स 210
एक्सपल्स 210 का अनावरण 2024 EICMA में किया गया था और इसे 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाना था. एक्सपर्ट का मानना है कि हीरो भारत मोबिलिटी एक्सपो में बाइक को प्रदर्शित करने के तुरंत बाद एक्सपल्स 210 को लॉन्च करेगा. ऐसे हीरो ने Xpulse 210 में 210cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व इंजन लगाया है. यह 24.6bhp और 20.7Nm बनाता है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
TVS RTX 300
सालों के इंतज़ार के बाद, TVS आखिरकार अपने नए 300cc इंजन के साथ एडवेंचर बाइक की दुनिया में प्रवेश करेगी, जिसका अनावरण 2024 मोटोसोल में किया गया था. इस ADV के टेस्ट म्यूल्स को कई बार देखा गया है. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि TVS RTX 300 के कॉन्सेप्ट फॉर्म को प्रदर्शित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारें बनी लोगों की पसंद, बिक्री में आई 20 फीसदी की तेजी, इस कंपनी ने मारी बाजी