Maruti vs Tata vs Mahindra, नए साल में आ रही हैं ये कारें, जानें कौन मारेगा बाजी

अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन होने वाला है, जिसमें कई नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, और इसका दूसरा संस्करण 17 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसमें 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यह आयोजन दिल्ली-एनसीआर के तीन जगहों पर किया जाएगा.

ऑटो एक्सपो में कई कंपनियां नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं. Image Credit: money9live.com

Bharat Mobility Expo 2025 का दूसरा एडिशन 17 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो के इस आयोजन में कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं. इस एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट, प्रगति मैदान में भारत मंडपम, और द्वारका के यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस आयोजन में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. सभी कंपनियों ने इसके लिए कमर कस ली है और तैयारी पूरी कर ली गई है.

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी Bharat Mobility Expo 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ई विटारा पेश करने वाली है. यह एसयूवी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी और इसका मुकाबला टाटा कर्व.ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और एमजी विंडसर जैसी कारों से होगा. इसके दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की संभावना है, जिसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक शामिल हैं.

हुंडई इंडिया

भारत मोबिलिटी एक्सपो से कुछ दिन पहले हुंडई इंडिया ने नई क्रेटा ईवी को अनवील किया है. यह मॉडल पहली बार पब्लिक के लिए ऑटो शो में प्रदर्शित होगी. नई हुंडई क्रेटा ईवी को Ioniq 6 और Ioniq 9 के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा.

टाटा मोटर्स

हाल ही में लॉन्च किए गए अपने मॉडलों के साथ टाटा मोटर्स इस एक्सपो में सिएरा ईवी और अविन्या कॉन्सेप्ट्स को प्रदर्शित करेगी, जिससे इन दोनों मॉडलों में आगे होने वाले डेवलपमेंट का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: भारतीयों की जेब काटने को तैयार एलन मस्क, अब X चलाना होगा महंगा

महिंद्रा ऑटो

महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कारें महिंद्रा ईवी 6 और ईवी 9ई को नई महिंद्रा एक्सयूवी 700 ईवी के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जाएगा है.

Mahindra Electric
महिंद्रा की XEV 9e, BE 6e

किआ इंडिया

किआ इंडिया इस एक्सपो में हाल ही में पेश की गई साइरोस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी. इसके साथ किआ ईवी9 और हाल ही में लॉन्च हुई किआ कार्निवल को भी अनवील किया जाएगा.

स्कोडा ऑटो

स्कोडा ऑटो से Bharat Mobility Expo 2025 में कई नए मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक और टोयोटा फॉर्च्यूनर की मुख्य प्रतिद्वंद्वी स्कोडा कोडियाक एसयूवी अनवील किया जाएगा. इसके अलावा, स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भी एक्सपो का हिस्सा होगी.